गिरावट के बाद भी ₹100 है GMP, 92X सब्सक्रिप्शन वाले इस IPO पर कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन? जानें पूरा लेखा-जोखा

तीन दिन में 92 गुना सब्सक्राइब हुए इसIPO की लिस्टिंग 24 अक्टूबर को होने जा रही है. गिरावट के बावजूद इसका Grey Market Premium (GMP) अभी भी 100 रुपये पर बना हुआ है. इस खबर में हमने बताया है कि इस IPO पर कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है. आइए जानते हैं GMP ट्रेंड, सब्सक्रिप्शन डिटेल्स और पूरी लिस्टिंग एनालिसिस.

आईपीओ Image Credit: FreePik

Midwest IPO GMP Falls: आमतौर पर प्राइमरी मार्केट पर लिस्ट होने वाली कंपनियों की लाइन लगी हुई होती है, लेकिन फेस्टिव सीजन होने की वजह से शायद यहां भी फिलहाल सुस्ती छाई है. मेनबोर्ड सेगमेंट में फिलहाल किसी भी नई कंपनी का आईपीओ नहीं दिख रहा है लेकिन SME सेगमेंट में कुछ कंपनियां हैं जो एंट्री की तैयारी में हैं. हम आज मेनबोर्ड सेगमेंट की ही एक कंपनी की बात करने वाले हैं जिसकी लिस्टिंग शुक्रवार, 24 अक्टूबर को होने वाली है. इस इश्यू का नाम Midwest है. GMP से लेकर सब्सक्रिप्शन के मोर्चे तक, इस इश्यू को हर जगह अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. चूंकि, लिस्टिंग को अब दो दिन बचे हुए हैं, आइए बताते हैं कि मौजूदा जीएमपी के आधार पर आईपीओ की लिस्टिंग कितने रुपये पर होने की संभावना है.

सब्सक्रिप्शन में कौन आगे?

मिडवेस्ट आईपीओ का इश्यू निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर को खुला था. पहले दिन निवेशकों की ओर से इश्यू को काफी सुस्त रिस्पॉन्स मिला. पहले दिन मिडवेस्ट का आईपीओ कुल 1.94 गुना ही भर पाया था. दूसरे दिन इश्यू को 12.34 गुना भरा गया. आखिरी दिन यानी 17 अक्टूबर को इश्यू को लेकर निवेशकों का रुख पूरी तरह से बदल गया. आखिरी दिन इश्यू को कुल 92.36 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी बिग नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (BNII) की थी. इस कैटेगरी की ओर से 201.77 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके बाद NII कैटेगरी ने आईपीओ को 176.57 गुना भरा. वहीं, रिटेल निवेशकों की ओर से मिडवेस्ट के आईपीओ को तीन दिनों में कुल 25.52 गुना ही सब्सक्रिप्शन मिला.

कैसा रहा GMP का ट्रेंड?

मिडवेस्ट आईपीओ के लिए कंपनी ने इश्यू प्राइस का ऊपर लिमिट 1065 रुपये तय किया था. इस आधार पर जीएमपी का ऑल टाइम हाई आंकड़ा 16.48 फीसदी का रहा. यानी 15 अक्टूबर (आईपीओ खुलने वाले दिन) इश्यू का जीएमपी 175.5 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, बाद में उसमें गिरावट आई. मौजूदा समय में मिडवेस्ट आईपीओ का जीएमपी 9.39 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 100 रुपये का मुनाफा हो सकता है. वहीं, प्रति लॉट 1400 रुपये का मुनाफा संभावित है. हालांकि, ये मात्र अनुमान भर है, इश्यू की लिस्टिंग संभावित भाव से कम, ज्यादा या उतने पर भी हो सकती है.

IPO के बारे में

मिडवेस्ट आईपीओ 15 अक्टूबर को खुला और 17 अक्टूबर को बंद हो गया. इश्यू के जरिये कंपनी 451 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 201 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 1014 रुपये से 1065 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. शेयरों का आवंटन 20 अक्टूबर को हो चुका है. अब शुक्रवार, 24 अक्टूबर को आईपीओ की लिस्टिंग सेकेंडरी मार्केट में होने वाली है. आईपीओ के एक लॉट में 14 शेयर शामिल हैं. इस हिसाब से निवेशकों ने एक लॉट की खरीदारी के लिए 14,910 रुपये खर्च किए. 

ये भी पढ़ें- Stallion India, Waaree Energies समेत ये रहे पिछले संवत के टॉप 9 मल्टीबैगर IPO, 300% तक दे चुके हैं रिटर्न

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.