आशीष कचोलिया के साथ FII ने भी इस स्मॉल कैप कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, दे चुका है 501% रिटर्न; रखें रडार पर
दलाल स्ट्रीट के निवेशक Ashish Kacholia ने सितंबर तिमाही में इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी लगभग दोगुनी कर दी. कंपनी ने जून तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया, जबकि शेयरों ने SEBI के विवाद के बाद वापसी दिखाई. Kacholia के पोर्टफोलियो में अब 42 स्टॉक्स हैं, जिसमें Shaily Engineering, Safari Industries और Balu Forge शामिल हैं.

Ashish Kacholia Portfolio Stock: दलाल स्ट्रीट के जाने-माने निवेशक Ashish Kacholia, जिन्हें “Big Whale” के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने सितंबर तिमाही में Man Industries में अपनी हिस्सेदारी लगभग दोगुनी कर दी है. कचोलिया ने Q2 में कंपनी के 9,14,634 और शेयर खरीदे, जिससे उनका कुल हिस्सा 3.04 फीसदी हो गया. यह निवेशक मार्च 2024 से इस छोटे कैप स्टॉक में निवेश कर रहे हैं और समय-समय पर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते रहे हैं. आइए विस्तार से इस कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन और कचोलिया का लेटेस्ट पोर्टफोलिया जानते हैं.
कैसा है शेयरहोल्डिंग पैटर्न?
Man Industries में आशीष कचोलिया के अलावा विदेशी निवेशकों ने भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. FIIs की कुल हिस्सेदारी जून, 2025 तक 2.19 फीसदी थी जो सितंबर, 2025 में बढ़कर 2.32 फीसदी हो गई. इससे इतर, पब्लिक ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. पिछले तिमाही तक उनके पास कंपनी का 48.73 फीसदी स्टेक था जो इस तिमाही तक बढ़कर 52.77 फीसदी हो गया. इसी में आशीष कचोलिया का भी हिस्सा शामिल है. जून तक उनके पोर्टफोलियो में 2.03 फीसदी स्टेक था जो सितंबर में बढ़कर 3.04 हो गया.

सभी के साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की हिस्सेदारी भी इस दौरान 0.88 फीसदी से बढ़कर 1.68 फीसदी हो गई. हालांकि, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में बड़ी गिरावट आई है. जून, 2025 तक उनके पास 48.21 फीसदी स्टेक था जो सितंबर में घटकर 43.21 फीसदी हो गया.
तिमाही नतीजे कैसे रहे?
Man Industries ने जून तिमाही (Q1 FY26) में मजबूत प्रदर्शन किया. कंपनी का नेट प्रॉफिट 45.2 फीसदी बढ़कर 27.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 19 करोड़ रुपये था. हालांकि, ऑपरेशन से रेवेन्यू में थोड़ी गिरावट हुई और यह घटकर 742.1 करोड़ रुपये रह गया, पिछले साल के 749 करोड़ रुपये के मुकाबले. कचोलिया की इस निवेश रणनीति और कंपनी के मजबूत तिमाही परिणामों ने निवेशकों के विश्वास को फिर से मजबूत किया है.
क्या है शेयरों का हाल?
मंगलवार, 21 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 407.35 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले सप्ताहभर में स्टॉक में 11.61 फीसदी की तेजी आई. हालांकि, महीनेभर में कंपनी के शेयर 5.95 फीसदी तक टूट चुके हैं. लेकिन सालभर के दौरान स्टॉक का भाव 30 फीसदी और 5 साल के दौरान 501 फीसदी तक चढ़ा है. Man Industries का मार्केट कैप 3,056 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. स्टॉक का 52वीक हाई स्तर 469 और लो लेवल 201.45 रुपये है.
बुरे दौर में था Man Industries!
Man Industries के शेयर सितंबर के अंत में SEBI की ओर से कंपनी और उसके तीन सीनियर अधिकारियों पर लगाये गए दो साल के बाजार प्रतिबंध और 25 लाख रुपये जुर्माने के बाद गिरावट के दौर से गुजरे थे. हालांकि, अक्टूबर में शेयरों ने वापसी दिखाई, क्योंकि Securities Appellate Tribunal (SAT) ने SEBI के आदेश पर स्टे लगा दिया. कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि “10 अक्टूबर 2025 को SAT ने SEBI के 29 सितंबर 2025 के पूरे आदेश पर स्टे लगा दिया, जो कंपनी और तीन अन्य नोटिसधारकों के खिलाफ था.”
SEBI ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने अपनी यूनिट Merino Shelters को वित्तीय विवरण में शामिल नहीं किया, संबंधित पक्ष के लेनदेन को गलत तरीके से पेश किया और अपनी वित्तीय स्थिति छिपाने के लिए राउंड-ट्रिपिंग का सहारा लिया.
आशीष कोचोलिया के पोर्टफोलियो में क्या है?
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, सितंबर 2025 तक आशीष कचोलिया का पोर्टफोलियो 42 स्टॉक्स का है, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 2,088 करोड़ रुपये है. उनके सबसे बड़े निवेश में Shaily Engineering Plastics शामिल है जहां उनके पास 14.79 लाख शेयर हैं, जो 3.22 फीसदी हिस्सेदारी और 366.2 करोड़ रुपये के मूल्य के बराबर हैं. इसके अलावा, उनके पोर्टफोलियो में Safari Industries India के 9 लाख शेयर हैं, जो 1.84 फीसदी हिस्सेदारी और 190 करोड़ रुपये मूल्य के हैं, और Balu Forge Industries में उनके पास 18.66 लाख शेयर हैं, जो 1.64 फीसदी हिस्सेदारी और 117 करोड़ रुपये के बराबर हैं.
पहली तिमाही FY26 में, Kacholia ने मार्केट में सुधार का फायदा उठाते हुए अपने पोर्टफोलियो में 9 नए स्टॉक्स जोड़े. इनमें DU Digital Global, Infinium Pharmachem, C2C Advanced Systems, BEW Engineering, Concord Control Systems, Qualitek Labs, Shree OSFM E-Mobility, Megatherm Induction, और Naman In-Store India TBI Corn शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- तीन महीने की भारी बिकवाली के बाद लौटा FPI का भरोसा, अक्टूबर में झोंके ₹7,362 करोड़; बाजार में रौनक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Asian Paints से Adani Enterprises तक, P/E के हिसाब से औसत से सस्ते हैं ये 5 लार्ज-कैप स्टॉक; आपकी नजर पड़ी क्या?

अमेरिका से टैरिफ पर बन गई बात तो चमक जाएगी इन 3 कंपनियों की किस्मत, शेयरों पर रखें नजर, जानें कितना है USA से धंधा

कैश के ढेर पर बैठी हैं ये 3 कंपनियां, कर्ज ना के बराबर, दाम 75 से लेकर ₹3527 तक, Godrej लिस्ट में शामिल
