Q2 Results में इन कंपनियों ने दिखाया जलवा, 1000% तक बढ़ा नेट प्रॉफिट; जानें कैसा है शेयर का हाल

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के रिजल्ट्स में कई कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. थायरोकेयर, वारी रिन्यूएबल, क्विक हील और स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स जैसी कंपनियों ने रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है. कुछ कंपनियों ने तो 1000 फीसदी तक का प्रॉफिट ग्रोथ दिखाया है. जानें, किन शेयरों में उछाल आया और किसका प्रदर्शन सबसे मजबूत रहा.

शेयर मार्केट Image Credit: FreePik

Net profit growth: वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के रिजल्ट्स आना शुरू हो गए हैं. क्वार्टर 2 (Q2FY26) के नतीजों ने निवेशकों के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं, जहां कई कंपनियों ने रेवेन्यू और प्रॉफिट में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है. डायग्नोस्टिक्स, रिन्यूएबल एनर्जी और पेट्रोकेमिकल्स जैसे क्षेत्रों की कंपनियों ने मजबूत वार्षिक प्रदर्शन पेश किया है. इनमें से चार शेयरों ने 84 फीसदी से लेकर 1000 फीसदी तक का नेट प्रॉफिट उछाल दर्ज किया है. आइए जानते हैं किन कंपनियों ने दमदार प्रदर्शन किया और इनके शेयरों का क्या हाल है.

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Thyrocare Technologies Ltd)

भारत की अग्रणी डायग्नोस्टिक चेन थायरोकेयर ने Q2FY26 में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के 177 करोड़ रुपये से बढ़कर 217 करोड़ रुपये हो गया, जो 22.6 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है. असली ताकत नेट प्रॉफिट में देखने को मिली, जो 26 करोड़ रुपये से 84.6 फीसदी बढ़कर 48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऑपरेटिंग मार्जिन 27 फीसदी से बढ़कर 33 फीसदी हो गया. प्रति शेयर आय (EPS) भी 5.04 रुपये से बढ़कर 9.06 रुपये हो गई.
21 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 1.21 फीसदी बढ़कर 1,257.30 रुपये पर बंद हुआ.

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd)

सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के नतीजे बेहद शानदार रहे. कंपनी का रेवेन्यू 47.9 फीसदी बढ़कर 524 करोड़ रुपये से 775 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रॉफिट दोगुने से अधिक बढ़कर 54 करोड़ रुपये से 114.8 फीसदी उछलते हुए 116 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 14 फीसदी से बेहतर होकर 20 फीसदी हो गया. EPS 5.14 रुपये से दोगुने से अधिक बढ़कर 11.16 रुपये हो गई. 21 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 2.41 फीसदी बढ़कर 1,263.90 रुपये पर बंद हुआ.

क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Quick Heal Technologies Ltd)

साइबर सेफ्टी कंपनी क्विक हील के रिजल्ट्स में भी जबरदस्त सुधार देखने को मिला. रेवेन्यू 13.6 फीसदी बढ़कर 73.49 करोड़ रुपये से 83.52 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रॉफिट 90.6 फीसदी की उछाल के साथ 4.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 7.91 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. ऑपरेटिंग मार्जिन 4.18 फीसदी से बढ़कर 11.05 फीसदी हो गया. EPS 0.77 रुपये से बढ़कर 1.46 रुपये पर पहुंच गई. 21 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 0.67 फीसदी बढ़कर 330.40 रुपये पर बंद हुआ.

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (Stallion India Fluorochemicals Ltd)

इस लिस्ट में सबसे शानदार प्रदर्शन स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का रहा. कंपनी का रेवेन्यू 55.9 फीसदी बढ़कर 68 करोड़ रुपये से 106 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रॉफिट ने ऐतिहासिक उछाल दर्ज करते हुए 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 11 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, जो 1000 फीसदी की बढ़ोतरी है. ऑपरेटिंग मार्जिन 3 फीसदी से बेहतर होकर 15 फीसदी पर पहुंच गया. EPS भी 0.14 रुपये से बढ़कर 1.44 रुपये हो गई. हालांकि, 21 अक्टूबर को इसका शेयर 5 फीसदी गिरकर 355.30 रुपये पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: क्या कल निफ्टी तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, छू लेगा ऑल टाइम हाई का आंकड़ा? इन फैक्टर्स से मिल रहे उछाल के संकेत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें