कैश के ढेर पर बैठी हैं ये 3 कंपनियां, कर्ज ना के बराबर, दाम 75 से लेकर ₹3527 तक, Godrej लिस्ट में शामिल

भारत की मिडकैप कंपनियां अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति के कारण निवेशकों के लिए आकर्षक हैं. यह रिपोर्ट 3 ऐसी कंपनियों पर केंद्रित है, जो अपने मजबूत कैश रिजर्व और कम कर्ज के साथ आर्थिक अनिश्चितताओं का सामना करने में सक्षम हैं. खनन, रियल एस्टेट और कृषि रसायन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

Debt Free With Huge Cash Reserve Stock: भारत की मिडकैप कंपनियां अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति के कारण निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बन रही हैं. इस रिपोर्ट में ऐसी तीन मिडकैप कंपनियों के बारे में बताया गया है, जो अपने मजबूत कैश रिजर्व और कम कर्ज के कारण आर्थिक अनिश्चितताओं का सामना करने में सक्षम हैं. ये कंपनियां आत्मनिर्भर हैं और विस्तार के लिए बाहरी पूंजी पर निर्भर नहीं हैं. खनन, रियल एस्टेट, और कृषि रसायन जैसे विविध क्षेत्रों में सक्रिय, ये कंपनियां जैसे एनएमडीसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज और पीआई इंडस्ट्रीज, अपनी वित्तीय स्थिरता और विकास क्षमता के लिए जानी जाती हैं.

NMDC

एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी है. यह लौह अयस्क, तांबा, फॉस्फेट, चूना पत्थर, मैग्नेसाइट और हीरे जैसे खनिजों की खोज और खनन करती है. इसकी मुख्य खदानें छत्तीसगढ़ के बैलाडिला, कर्नाटक के डोनिमलई और कुमारस्वामी और मध्य प्रदेश के पन्ना में हैं. यह सोलर और विंड एनर्जी में भी काम कर रही है. इसकी बाजार पूंजी 66,484 करोड़ रुपये है. इसका डेट-इक्विटी रेश्यो (D/E Ratio) केवल 0.14 है. कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 तक इसके पास 17,764 करोड़ रुपये का मजबूत रिजर्व था. इसके शेयर की कीमत 75.61 रुपये है.

यह भी पढ़ें: इन 6 स्टॉक्स पर जमकर दांव लगा रहे Mukul Agrawal, एक में खरीदे 13 लाख शेयर, जानें क्या करती हैं कंपनियां

Godrej Properties

गोदरेज प्रॉपर्टीज एक रियल एस्टेट कंपनी है जो भारत में आवासीय, वाणिज्यिक और टाउनशिप परियोजनाओं का निर्माण करती है. यह 1985 में शुरू हुई और इसका मुख्यालय मुंबई में है. इसकी बाजार पूंजी 69,081.67 करोड़ रुपये है. इसका कर्ज-इक्विटी अनुपात 0.73 है और कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 तक इसके पास 163.63 करोड़ रुपये का कैश एंड कैश इक्विवेलेंट है. बीते कारोबारी दिवस के दौरान इसके शेयर की कीमत 2293.50 रुपये है.

PI Industries

पीआई इंडस्ट्रीज भारत और विदेशों में कृषि रसायन बनाती है. यह कीटनाशक, फफूंदनाशक, खरपतवारनाशक और विशेष रसायन बनाती है. यह किसानों, वितरकों और खुदरा विक्रेताओं की मदद करती है. इसकी बाजार पूंजी 53,501.88 करोड़ रुपये है. इसका कर्ज-इक्विटी अनुपात केवल 0.02 है. कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 तक इसके पास 3484.3 करोड़ रुपये का कैश है. इसके एक शेयर की कीमत 3527.10 रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.