गाड़ी की सस्पेंशन आवाज को 15 मिनट में करें गायब, मैकेनिक के पास जाए बिना पाएं शांति! जानें प्रोसेस

क्या आपकी गाड़ी सस्पेंशन से ‘खड़-खड़’ जैसी आवाज करती है? चिंता मत करें! यह समस्या अक्सर ब्रेक कैलीपर पिन की ग्रीस सूखने से होती है. इस आसान 15 मिनट की प्रक्रिया से आप बिना मैकेनिक के आवाज को खुद ठीक कर सकते हैं. इस सरल गाइड से आपकी गाड़ी फिर से चलेगी बिल्कुल स्मूद और साइलेंट तरीके से.

गाड़ी सस्पेंशन आवाज कैसे ठीक करें. Image Credit: ai generated

Car suspension noise: क्या आपकी गाड़ी चलते समय सस्पेंशन से ‘खड़-खड़’ जैसी आवाज आती है? क्या यह आवाज आपको सफर के दौरान परेशान कर देती है और आपको डर सता रहा है कि कहीं यह किसी बड़ी मैकेनिकल खराबी का संकेत तो नहीं? अगर हां, तो घबराइए नहीं. ज्यादातर मामलों में यह आवाज सस्पेंशन सिस्टम के एक छोटे हिस्से ‘ब्रेक कैलीपर पिन’ से आती है, जिसकी पहचान आप मात्र पांच सेकंड में कर सकते हैं और कई बार इसका समाधान 15–20 मिनट में खुद भी कर सकते हैं.

आखिर यह ब्रेक कैलीपर पिन है क्या

आसान भाषा में समझें तो आपकी गाड़ी के ब्रेक सिस्टम में कैलीपर वह उपकरण होता है जो ब्रेक लगाने पर ब्रेक पैड को डिस्क के खिलाफ दबाता है. इस कैलीपर को गाइड करने के लिए दो या अधिक गाइड पिन लगे होते हैं. ये पिन धातु के बने होते हैं और इन्हें लूब्रिकेंट (ग्रीस) की एक विशेष परत के साथ लगाया जाता है ताकि वे आसानी से स्लाइड कर सकें. समय के साथ यह ग्रीस सूख जाती है, खत्म हो जाती है या फिर उस पर गंदगी और जंग जम जाती है.

जब ऐसा होता है, तो ये पिन अपने स्थान पर स्वतंत्र रूप से नहीं घूम पाते और कैलीपर के अंदर ढीलेपन के साथ घिसने लगते हैं. यही घर्षण और ढीलापन ‘खड़-खड़’ जैसी आवाज पैदा करता है , खासकर ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर या ब्रेक लगाते समय.

पांच सेकंड में कैसे करें पहचान

इस आवाज की शुरुआती पहचान के लिए आपको किसी मैकेनिक के पास जाने की जरूरत नहीं.

  • सबसे पहले गाड़ी को सपाट और सुरक्षित जगह पर पार्क करें तथा हैंडब्रेक लगा दें.
  • अपने पैर से टायर के ऊपरी हिस्से (व्हील आर्च के पास) को जोर से धकेलें या हल्का-सा लात मारें. इसे ‘किक टेस्ट’ कहा जाता है.
  • ध्यान से सुनें- अगर टायर या सस्पेंशन से हल्की ‘खड़-खड़’ जैसी आवाज आती है, तो लगभग 80 प्रतिशत संभावना है कि यह ब्रेक कैलीपर गाइड पिन की वजह से है.
  • यह आवाज संकेत देती है कि कैलीपर ठीक से कसा हुआ नहीं है और हल्का हिल रहा है.

15–20 मिनट में कैसे करें आवाज बंद?

अगर आपको थोड़ा-बहुत तकनीकी ज्ञान है और बुनियादी टूल्स (रिंच सेट, C-क्लैंप) उपलब्ध हैं, तो आप इसे स्वयं ठीक करने का प्रयास कर सकते हैं. प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सुरक्षा पहले: गाड़ी को सपाट जगह पर पार्क करें, हैंडब्रेक लगाएं और पहिए के आगे-पीछे लकड़ी का गुटका लगा दें.
  • पहिया उतारें: जिस पहिए से आवाज आ रही है, उसकी नट्स खोलकर पहिया उतार लें.
  • कैलीपर हटाएं: बोल्ट खोलकर ब्रेक कैलीपर को उसकी जगह से निकालें (ब्रेक पाइप को न तोड़ें, इसे सावधानीपूर्वक लटका दें).
  • पुरानी ग्रीस साफ करें: अब कैलीपर से गाइड पिन निकालें. एक ब्रश या कपड़े की मदद से पिन और उनके होल्स से पुरानी, सूखी या गंदी ग्रीस को पूरी तरह साफ करें.
  • नई हाई-टेम्परेचर सिलिकॉन ग्रीस लगाएं: ध्यान रखें कोई भी साधारण ग्रीस न लगाएं. केवल ब्रेक सिस्टम के लिए बनी हाई-टेम्परेचर सिलिकॉन ग्रीस ही इस्तेमाल करें. इसे पिन और उनके होल्स पर समान रूप से लगाएं.
  • दोबारा जोड़ें: ग्रीस लगे पिनों को वापस लगाएं और कैलीपर को उसकी जगह पर कस दें. फिर पहिया लगाकर नट्स कस लें.

इस पूरी प्रक्रिया में एक अनुभवी व्यक्ति को 15–20 मिनट से अधिक समय नहीं लगता. इससे न केवल आवाज पूरी तरह खत्म हो जाएगी, बल्कि ब्रेकिंग प्रदर्शन भी बेहतर होगा और ब्रेक पैड्स का जीवनकाल भी बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: Q2 Results में इन कंपनियों ने दिखाया जलवा, 1000% तक बढ़ा नेट प्रॉफिट; जानें कैसा है शेयर का हाल