AI के बाद OpenAI ने ब्राउजिंग सेगमेंट में की एंट्री, लॉन्च किया ChatGPT Atlas; जानें यूजर्स के लिए क्या होगा नया

OpenAI ने ChatGPT Atlas पेश किया, एक नया AI ब्राउजर जो इंटरनेट ब्राउजिंग को आसान, स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड बनाता है. यह ब्राउजर पेज समरी, सवालों के जवाब, प्रोग्रामिंग में मदद और यूजर की ओर से काम करने जैसी सुविधाएं देता है. शुरुआत में macOS के लिए उपलब्ध, AI एजेंट मोड केवल Plus और Pro यूजर्स के लिए होगा.

चैटजीपीटी की नई पेशकश Image Credit: @Tv9

ChatGPT Atlas Browser: AI ब्राउजर की रेस में OpenAI ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया है. मंगलवार, 21 अक्टूबर को कंपनी ने ChatGPT Atlas पेश किया, जो इंटरनेट ब्राउजिंग को और स्मार्ट, आसान और पर्सनलाइज्ड बनाने वाला नया AI ब्राउजर है. यह ब्राउजर Google के AI Mode की तरह काम कर सकता है, लेकिन इसकी खासियत इसका नया इंटरफेस और ChatGPT इंटिग्रेशन है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाता है. इस खबर में हम आपको ओपनएआई के नए चैटजीपीटी एटलस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

ChatGPT Atlas क्या कर सकता है?

ChatGPT Atlas सिर्फ वेब पेज खोलने तक सीमित नहीं है. यह कई तरह के काम कर सकता है. इसके जरिये यूजर्स-

  • पेज कंटेंट का सार और सवालों के जवाब- ब्राउजर के जरिए यह पेज, PDF और डॉक्यूमेंट्स की जानकारी तुरंत समझ सकता है. यूजर इसे किसी भी सवाल का जवाब पाने, जानकारी का सार पाने या कंटेंट को आसान तरीके से समझने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • प्रोग्रामिंग में मदद- ChatGPT Atlas प्रोग्रामिंग टास्क में भी मदद कर सकता है. यह कोड स्निपेट्स तैयार कर सकता है, मुश्किल प्रोग्रामिंग टर्म्स और कोड को सीखने में मदद कर सकता है.
  • यूजर की ओर से काम करना- OpenAI के नए AI एजेंट के जरिए ChatGPT Atlas यूजर की तरफ से कुछ काम भी कर सकता है, जैसे रेस्तरां रिजर्वेशन करना, ग्रोसरी ऑर्डर करना या किसी रेसिपी के हिसाब से शॉपिंग लिस्ट तैयार करना.

ब्राउजर मेमोरी फीचर

ChatGPT Atlas को खास बनाने वाली एक और चीज इसका ब्राउजर मेमोरी फीचर है. OpenAI के अनुसार, “ब्राउजर मेमोरी से ChatGPT याद रख सकता है कि आप किन साइट्स पर जाते हैं और वही संदर्भ तब वापस ला सकता है जब आपको जरूरत हो.” इसका मतलब है कि ब्राउजर समय के साथ और ज्यादा पर्सनलाइज्ड और इंटेलिजेंट हो जाएगा.

ChatGPT Atlas की उपलब्धता

शुरुआत में यह macOS के लिए रोल आउट किया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि Windows, iOS और Android वर्जन बाद में आएंगे. ChatGPT Atlas सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, यहां तक कि फ्री ChatGPT प्लान वाले भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ब्राउजर के AI एजेंट मोड का फायदा सिर्फ Plus और Pro यूजर्स उठा पाएंगे. हालांकि, कंपनी ने बाकी ओएस पर इसकी उपलब्धता को लेकर किसी भी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें- अब नहीं चलेगा डीपफेक और फर्जी AI कंटेंट का खेल! MeitY ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए तैयार किया नया ड्राफ्ट