नई कार खरीदने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, पहले इन बातों का रखें खास ख्याल; नहीं तो हो सकती है दिक्कत

नई कार खरीदना हर किसी के लिए खास अनुभव होता है, लेकिन शुरुआत में कुछ गलतियां बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती हैं. एक्सीलरेशन और ब्रेक की प्रतिक्रिया समझना, टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी और वॉइस कमांड से परिचित होना बेहद जरूरी है. साथ ही, छोटे हैचबैक से बड़े एसयूवी या एमयूवी पर स्विच करने पर वाहन के साइज और टर्निंग रेडियस का ध्यान रखना चाहिए.

नई कार गलतियां Image Credit: AI/canva

New car mistakes: नई कार की चाबियां हाथ में आते ही उत्साह का ठिकाना नहीं रहता. यह एक ऐसा अनुभव है जो हर किसी के लिए विशेष और अलग हो सकता है. हालांकि, इस उत्साह के बीच कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देना बेहद जरूरी है ताकि शुरुआती दिनों में ही किसी अनचाही मुश्किल या बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े और वाहन को सर्विस सेंटर तक ले जाने की नौबत न आए.

इनसे परिचित होना बेहद जरूरी

हर वाहन का एक्सीलरेशन और ब्रेक की प्रतिक्रिया अलग-अलग होती है. यदि आप पहले मैनुअल कार चलाते थे और अब ऑटोमैटिक कार में स्विच कर रहे हैं, या फिर पुराने मॉडल से नए मॉडल पर आए हैं, तो तुरंत ही अंतर महसूस होगा. यह समझना बेहद जरूरी है कि नया वाहन कितनी तेजी से गति पकड़ता है, ब्रेक पर हल्का दबाव डालने से वह रुकता है या फिर अधिक जोर लगाने की आवश्यकता होती है.

इन सभी बातों को समझने के लिए थोड़ा समय निकालकर एक सुरक्षित जगह पर इनकी जांच अवश्य करें. इससे सड़क पर अचानक आई किसी आपात स्थिति में आप पूरे आत्मविश्वास के साथ वाहन को नियंत्रित कर पाएंगे.

तकनीकी सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल करें

नई गाड़ियों में कई दमदार फीचर्स होते हैं. टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, और वॉइस कमांड जैसी अनेक सुविधाएं एक नए चालक को शुरू में भ्रमित कर सकती हैं. इन सबसे उचित तरीका यह है कि सबसे पहले मूलभूत सुविधाओं को अच्छी तरह से समझ लिया जाए.

जैसे कि एसी चालू या बंद करना, इंडिकेटर, वाइपर, और वॉल्यूम नियंत्रण आदि. जब ये आपकी आदत में शामिल हो जाएंगे, तभी आप ड्राइविंग करते हुए अन्य सुविधाओं का भी सहजता से उपयोग कर पाएंगे.

वाहन के साइज में अंतर को समझें

यदि आपने पहले किसी छोटे हैचबैक या सिटी कार पर ड्राइविंग का अभ्यास किया है और अचानक किसी बड़े एसयूवी या एमयूवी जैसे वाहन को खरीद लिया है, तो इसे नियंत्रित करना शुरू में चुनौतीपूर्ण हो सकता है. एक बड़ा, वाहन मोड़ लेते समय, यू-टर्न लेते वक्त, या फिर तंग रास्तों से गुजरते हुए अतिरिक्त जगह की मांग करता है.

शुरुआत में इन बातों में परेशानी होना एकदम सामान्य है. इसलिए नए वाहन को सबसे पहले किसी खुले और सुरक्षित मैदान या सड़क पर चलाकर देखें. उसके साइज, टर्निंग रेडियस, और नियंत्रण को भली-भांति समझने के बाद ही भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर उतरें.

यह भी पढ़ें: Creta से लेकर Tucson, ₹2.4 लाख तक सस्ती हुईं Hyundai की कारें; जानें टॉप मॉडल की अब क्या है कीमत