भारत-इजरायल के बीच इस सप्ताह हो सकता है द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर, BIT से खुलेगा FTA का रास्ता
भारत और इजरायल इस हफ्ते द्विपक्षीय निवेश संधि (BIT) पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, जिससे निवेशकों को सुरक्षा और भरोसा मिलेगा. यह समझौता भविष्य में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) का रास्ता साफ करेगा. इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच 8 से 10 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगे और दिल्ली, मुंबई व गांधीनगर की GIFT सिटी में आर्थिक सहयोग को गहराई देने पर चर्चा करेंगे.

India Israel BIT: भारत और इजरायल के बीच आर्थिक रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं. इसी कड़ी में इस हफ्ते दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि यानी Bilateral Investment Treaty (BIT) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. यह संधि दोनों देशों के निवेशकों को सुरक्षा और भरोसा देगी और आगे चलकर फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) का रास्ता भी साफ करेगी. भारत और इजरायल के बीच पहले से ही रणनीतिक साझेदारी है और यह कदम रिश्तों को और मजबूत करेगा.
भारत का दौरा करेंगे इजरायल के वित्त मंत्री
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच 8 से 10 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे. उनकी यात्रा का कार्यक्रम दिल्ली, मुंबई और गांधीनगर की GIFT सिटी तक फैला हुआ है. इस दौरे का मकसद आर्थिक और वित्तीय सहयोग को गहराई देना और BIT के साथ-साथ FTA जैसे महत्वपूर्ण समझौतों के लिए आधार तैयार करना है.
क्या होगा इसका फायदा?
दोनों देशों के बीच BIT पर बातचीत पूरी हो चुकी है और अब औपचारिक हस्ताक्षर बाकी हैं. इस समझौते के तहत भारतीय और इजरायली निवेशकों को समान अवसर और सुरक्षा मिलेगी. इसमें निवेश पर भेदभाव से सुरक्षा, न्यूनतम मानक की गारंटी, पारदर्शिता, निवेश से होने वाले मुनाफे को सुरक्षित रूप से ट्रांसफर करने की सुविधा और किसी भी विवाद की स्थिति में स्वतंत्र मध्यस्थता का विकल्प शामिल है. इसके अलावा, निवेश की जब्ती या नुकसान की स्थिति में मुआवजे की व्यवस्था भी इसमें की गई है. यह कदम निवेशकों का विश्वास बढ़ाएगा और दोनों देशों में निवेश की गति को तेज करेगा.
कई देशों के साथ BIT पर हस्ताक्षर कर चुका है इजरायल
इजरायल ने साल 2000 से अब तक 15 से ज्यादा देशों के साथ BIT पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें जापान, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, फिलीपींस और UAE जैसे देश शामिल हैं. भारत और इजरायल के बीच इस संधि से भी व्यापार और निवेश का नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है. अभी दोनों देशों के बीच हर साल लगभग 4 अरब डॉलर का व्यापार होता है. वर्ष 2000 से 2025 तक भारत ने इजरायल में लगभग 443 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जबकि इजरायल ने भारत में 334.2 मिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किया है.
क्या है इजरायल की सबसे बड़ी ताकत?
इजरायल की सबसे बड़ी ताकत हाई-टेक इनोवेशन और साइबर सुरक्षा है, जबकि भारत की सबसे बड़ी क्षमता बड़ा बाजार और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर है. यही वजह है कि दोनों देशों की साझेदारी स्वाभाविक और दीर्घकालिक है. आने वाले समय में दोनों देश खासतौर पर फिनटेक सेक्टर में मिलकर काम कर सकते हैं. भारत की UPI जैसी डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी और इजरायल की ब्लॉकचेन व साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्टीज मिलकर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी को और मजबूत बना सकती है. इससे निवेशकों को सुरक्षित और सुविधाजनक लेनदेन का मौका मिलेगा.
दोनों देश वर्ल्ड बैंक के एक्टिव मेंबर भी हैं
स्मोट्रिच गांधीनगर स्थित GIFT IFSC (International Financial Services Centre) का भी दौरा करेंगे. यह केंद्र बैंकिंग, इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट और फंड मैनेजमेंट जैसी सेवाओं के लिए विश्वस्तरीय ढांचा प्रदान करता है. यहां आधुनिक टैक्स सिस्टम, वित्तीय प्रोत्साहन और मजबूत कानूनी माहौल उपलब्ध है. GIFT सिटी को भारत का ग्लोबल फाइनेंशियल हब बनाने की दिशा में यह यात्रा अहम मानी जा रही है.
भारत और इजरायल दोनों ही वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सक्रिय सदस्य हैं. ऐसे में दोनों देश मिलकर विकासशील देशों, खासकर ग्लोबल साउथ, में संयुक्त परियोजनाओं को वित्तपोषित कर सकते हैं. यह सहयोग न केवल दोनों देशों की स्थिति को वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगा, बल्कि तीसरे देशों में भी विकास का रास्ता खोलेगा.
ये भी पढ़ें- 5 साल में BCCI की तिजोरी हुई तीन गुना, बैंक बैलेंस पहुंचा 20 हजार करोड़ पार
Latest Stories

नहीं खत्म हुआ ट्रंप टैरिफ का खेल! भारत पर फिर बढ़ सकता है शुल्क, निशाने पर रूस से तेल खरीदने वाले देश

5 साल में BCCI की तिजोरी हुई तीन गुना, बैंक बैलेंस पहुंचा 20 हजार करोड़ पार

त्योहारों से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी हुई महंगी! Zomato, Swiggy और magicpin ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस
