Urban Company IPO में निवेश का कर रहे हैं प्लान? दांव लगाने से पहले जरूर जानें ये 12 रिस्क फैक्टर
शेयर बाजार में एक बड़ा नाम उतरने जा रहा है. करोड़ों रुपये का इश्यू, बड़ी उम्मीदें और निवेशकों की दिलचस्पी… लेकिन हर कहानी का दूसरा पहलू भी होता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. क्या आपने निवेश से पहले सारे पहलुओं को समझा है?

Urban Company IPO Risk: होम सर्विस प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी इस हफ्ते शेयर बाजार में उतरने जा रही है. कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार, 10 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. लेकिन निवेशकों को ध्यान रखना होगा कि कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में कई बड़े जोखिमों का जिक्र किया है. ये जोखिम सीधे तौर पर कंपनी के बिजनेस मॉडल, कानूनी ढांचे, टेक्नोलॉजी और भविष्य की ग्रोथ से जुड़े हुए हैं. इस रिपोर्ट में 12 प्रमुख चेतावनियों का जिक्र किया गया है जिसपर निवेशकों को गौर करने की जरूरत है.
- लगातार घाटे की समस्या
अर्बन कंपनी अभी मुनाफे में नहीं है. जून 2025 तिमाही में कंपनी का EBITDA घाटा बढ़कर 4.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 3.4 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुछ सहायक कंपनियां भी लगातार घाटे में हैं. यह स्थिति आगे भी जारी रह सकती है और कंपनी की वित्तीय सेहत व वैल्यूएशन पर असर डाल सकती है.
- तगड़ा कंपटीशन
कंपनी का मुकाबला न सिर्फ ऑर्गनाइज्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से है, बल्कि ट्रेडिशनल ऑफलाइन खिलाड़ियों से भी है. भारत में ऑनलाइन होम सर्विस की पैठ अभी बहुत कम है, जिससे कंपटीशन बाजार में और बढ़ जाता है. इसके अलावा, कंपनी की कुछ नई सेवाएं जैसे नैटिव ब्रांड के प्रोडक्ट्स या होम डेकोर से जुड़े प्रोजेक्ट्स अभी शुरुआती दौर में हैं, जिससे जोखिम और बढ़ जाता है.
- भारी मार्केटिंग खर्च
ग्राहकों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए कंपनी बड़े पैमाने पर डिस्काउंट और प्रमोशन पर पैसा खर्च करती है. जून 2025 तिमाही में कंपनी ने मार्केटिंग पर 51.82 करोड़ रुपये खर्च किए, जो राजस्व का करीब 14 फीसदी हिस्सा है. ऐसे खर्च लंबे समय तक मुनाफे की राह मुश्किल बना सकते हैं.
- सर्विस प्रोफेशनल्स पर निर्भरता
अर्बन कंपनी का पूरा बिजनेस मॉडल सर्विस प्रोफेशनल्स यानी ब्यूटी एक्सपर्ट्स, रिपेयर टेक्नीशियंस और क्लीनिंग वर्कर्स पर आधारित है. अगर ये प्रोफेशनल्स प्लेटफॉर्म छोड़ दें या नई भर्ती मुश्किल हो जाए, तो कंपनी का संचालन प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा, ग्राहक और सर्विस प्रोफेशनल्स सीधे आपस में जुड़कर प्लेटफॉर्म को बायपास भी कर सकते हैं.
- कानूनी और नियामकीय चुनौतियां
कंपनी फिलहाल प्रोफेशनल्स को स्वतंत्र कॉन्ट्रैक्टर मानती है, कर्मचारी नहीं. लेकिन अगर लेबर लॉ में बदलाव होता है और इन्हें कर्मचारी का दर्जा मिलता है, तो कंपनी पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ आ सकता है. टैक्सेशन और कंज्यूमर प्रोटेक्शन से जुड़े नियम भी कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.
- टेक्नोलॉजी और डेटा सुरक्षा का जोखिम
कंपनी एक टेक-ड्रिवन प्लेटफॉर्म है और इस पर साइबर अटैक, सिस्टम आउटेज या डेटा प्राइवेसी उल्लंघन का खतरा हमेशा बना रहता है. अर्बन कंपनी AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन अगर इन तकनीकों का सफल एकीकरण नहीं हो पाया तो इससे ग्राहकों का भरोसा कम हो सकता है.
- सीमित सेवाओं पर निर्भरता
कंपनी की बड़ी कमाई ब्यूटी और वेलनेस कैटेगरी से आती है. अगर इस क्षेत्र में मांग कम होती है, तो कंपनी की ग्रोथ रुक सकती है.
- भौगोलिक केंद्रित कारोबार
अर्बन कंपनी की आमदनी का बड़ा हिस्सा चुनिंदा शहरों से आता है. अगर इन क्षेत्रों में मांग कमजोर पड़ती है या नियम बदलते हैं, तो इसका बड़ा असर बिजनेस पर पड़ेगा.
- कैशफ्लो की चुनौती
कंपनी को हाई वर्किंग कैपिटल की जरूरत होती है. सर्विस प्रोफेशनल्स को भुगतान और ग्राहकों से पेमेंट में देरी जैसी स्थितियां कैश फ्लो पर दबाव डाल सकती हैं.
- IPO के बाद मूल्यांकन जोखिम
कंपनी अब तक घाटे में रही है और बाहरी फंडिंग पर निर्भर है. ऐसे में आईपीओ के बाद इसका ओवरवैल्यूएशन निवेशकों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. लिस्टिंग के बाद शेयर में अस्थिरता भी देखने को मिल सकती है.
- डिविडेंड पॉलिसी पर अनिश्चितता
अभी यह तय नहीं है कि कंपनी निकट भविष्य में डिविडेंड दे पाएगी या नहीं. यह पूरी तरह कंपनी के मुनाफे, नकदी प्रवाह और कानूनी प्रतिबंधों पर निर्भर करेगा.
- प्रमोटर होल्डिंग में कमी
आईपीओ के बाद कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 20 फीसदी से भी कम रह जाएगी. यह स्थिति कंपनी के मैनेजमेंट और निवेशकों के भरोसे को प्रभावित कर सकती है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ के बाद भारत पर ट्रंप का एक और वार, भारतीय IT कंपनियों की आउटसोर्सिंग पर लगाएंगे रोक, ट्रंप की करीबी का दावा
अर्बन कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए एक मौका जरूर है, लेकिन इसके साथ कई जोखिम भी जुड़े हुए हैं. कंपनी का लगातार घाटे में रहना, भारी मार्केटिंग खर्च, कानूनी अनिश्चितताएं और सीमित सर्विस कैटेगरी पर निर्भरता ऐसे पहलू हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है. निवेश करने से पहले इन सभी बिंदुओं को समझना और जोखिम का आकलन करना समझदारी होगी.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

एडटेक कंपनी Physicswallah लाने जा रही IPO, 3820 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; SEBI के पास फाइल किया अपडेटेड DRHP

23% का लिस्टिंग गेन! सिंगापुर-UAE में भी कारोबार, खुलने से पहले ही चढ़ा ₹1900 करोड़ वाले इस IPO का GMP

₹1.5 लाख का लिस्टिंग गेन! खुलने से पहले शिखर पर पहुंचा इस IPO का GMP, जानें कब से लगा सकते हैं दाव
