ये 3 इंफ्रा स्टॉक 50% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, ऑर्डर बुक दमदार, 5 साल में दिया 419% रिटर्न; इन पर रखें नजर
भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कुछ समय से दबाव है और कई कंपनियों के शेयर की कीमतें कम हो गई हैं. इस वजह से कई इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयर की कीमतें 50 फीसदी तक कम हो गई हैं. ऐसे में आइए हम 3 इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है जिनके शेयर अभी सस्ते हैं और भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.

3 Infra Sector Stocks: भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कुछ समय से दबाव है और कई कंपनियों के शेयर की कीमतें कम हो गई हैं. इसका मेन कारण है कि सरकार की ओर से नए प्रोजेक्ट्स कम मिल रहे हैं. इससे कंपनियों के ऑर्डर बुक में कमी आई है. सड़क निर्माण की गति FY21 में 37 किलोमीटर प्रति दिन थी. यह FY26 में घटकर 27 किलोमीटर प्रति दिन होने की उम्मीद है. इस वजह से कई इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयर की कीमतें 50 फीसदी तक कम हो गई हैं. ऐसे में आइए हम 3 इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है जिनके शेयर अभी सस्ते हैं और भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering)
पहली कंपनी एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग है. यह कंपनी सड़क और रेलवे प्रोजेक्ट्स में काम करती है. इसके अलावा यह सोलर पावर, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS), और ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में भी काम शुरू कर रही है. कंपनी 13 राज्यों में काम करती है, जैसे महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात और राजस्थान. इसके शेयर की कीमत अपने 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर 1,643 रुपये से 39 फीसदी कम है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी को नए ऑर्डर कम मिले और वित्तीय नतीजे भी कमजोर रहे. FY25 में कंपनी की इनकम और मुनाफा दोनों 6 फीसदी कम हुए.
हालांकि, कंपनी का ऑर्डर बुक 14,660 करोड़ रुपये का है. इसमें सड़क प्रोजेक्ट्स का हिस्सा 65.6 फीसदी, रेलवे का 20 फीसदी, BESS का 11 फीसदी, और बाकी सोलर से है. कंपनी को उम्मीद है कि FY26 में उसकी आय 17-18 फीसदी बढ़ेगी. NHAI FY26 में 6,376 किलोमीटर के सड़क प्रोजेक्ट्स देगा. इनकी कीमत 3,40,000 करोड़ रुपये होगी. साथ ही, यह भारत के BESS मार्केट में 5 फीसदी हिस्सा हासिल करना चाहती है. कंपनी हवाई अड्डों, शहरी बुनियादी ढांचे, और जल व सिंचाई क्षेत्र में भी काम शुरू करने की योजना बना रही है.

केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction)
केएनआर कंस्ट्रक्शन सड़क, सिंचाई, खनन, और शहरी जल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में काम करती है. यह दक्षिण भारत में ज्यादा सक्रिय है, जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में. FY25 में कंपनी की इनकम 7 फीसदी बढ़कर 4,750 करोड़ रुपये और मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये हुआ. लेकिन Q1 FY26 में इनकम 37.7 फीसदी कम होकर 610 करोड़ रुपये और मुनाफा 26 फीसदी कम होकर 120 करोड़ रुपये रहा. इसका कारण कम ऑर्डर और प्रोजेक्ट्स का पूरा होना है. इसके शेयर की कीमत अपने 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर 360 रुपये से 45 फीसदी कम है.
कंपनी का ऑर्डर बुक 8,300 करोड़ रुपये का है. इसमें खनन का हिस्सा 43 फीसदी, सड़क का 27 फीसदी, सिंचाई का 17 फीसदी, और पाइपलाइन का 13 फीसदी है. कंपनी को FY26 में 13,000-15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, लेकिन ऑर्डर में देरी के कारण FY26 में प्रदर्शन कमजोर रह सकता है. कंपनी मार्च 2026 तक 80,000-90,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाने की योजना बना रही है. यह टोल डेवलपर्स, एक्सप्रेसवे, मेट्रो, सोलर, और रेलवे जैसे नए क्षेत्रों में भी काम शुरू करना चाहती है.

केईसी इंटरनेशनल (KEC International)
KEC इंटरनेशनल RPG ग्रुप का हिस्सा है. यह कंपनी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D), सिविल, परिवहन, तेल और गैस, रिन्यूएबल एनर्जी और केबल्स जैसे क्षेत्रों में काम करती है. यह जल, हवाई अड्डे, अस्पताल, डेटा सेंटर, सोलर एनर्जी, और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में भी सर्विसेज देती है. FY25 में कंपनी की इनकम 9.7 फीसदी बढ़कर 21,850 करोड़ रुपये और मुनाफा 64.5 फीसदी बढ़कर 570 करोड़ रुपये रहा. Q1 FY26 में इनकम 11 फीसदी बढ़कर 5,020 करोड़ रुपये और मुनाफा 42 फीसदी बढ़कर 120 करोड़ रुपये हुआ. T&D सेक्टर से कंपनी की इनकम का 63 फीसदी हिस्सा आता है.
कंपनी का ऑर्डर बुक 40,000 करोड़ रुपये का है. कंपनी को FY26 में 15 फीसदी इकनम बढ़ोतरी की उम्मीद है. T&D में 6,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर में कंपनी पहले स्थान पर है.

डेटा सोर्स: Equity Master, BSE, Groww
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस मेटल स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 साल में 1 लाख को बना दिया 1.38 करोड़; देखें फंडामेंटल

शेयर बाजार में सोमवार को होगा धमाका! अडानी ग्रुप का 60 अरब डॉलर का दांव; 2 दिग्गज शेयर होंगे हाइलाइट

लगातार तीसरे महीने भी विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी, साल शुरुआत से अबतक बाजार से निकाले 1.43 लाख करोड़
