ईद-ए-मिलाद कल, जानें शेयर बाजार 8 सितंबर सोमवार को खुला है या बंद

महाराष्ट्र सरकार ने 8 सितंबर 2025 को ईद-ए-मिलाद-उन्नबी के कारण सार्वजनिक छुट्टी घोषित किया है. हालांकि, भारतीय शेयर बाजार यानी बीएसई और एनएसई इस दिन खुलेंगे और ट्रेडिंग जारी रहेगी. सितंबर महीने में बाजार के कोई अतिरिक्त बंद दिन नहीं होने से निवेशकों को ट्रेडिंग में कोई बाधा नहीं होगी.

Share Market Image Credit: Getty, Canva

Stock Market Today: 8 सितंबर 2025 यानी सोमवार को देश के कई सरकारी संस्थानों में ईद-ए-मिलाद-उन्नबी के कारण छुट्टी रहेगी, लेकिन इस दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी. BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज 8 सितंबर को खुलेंगे और ट्रेडिंग जारी रहेगी. बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर 2025 के ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार सितंबर में कोई भी मार्केट हॉलिडे घोषित नहीं है. इसलिए बाजार सामान्य समय से खुलेंगे. निवेशक भ्रम से बचने के लिए बीएसई की वेबसाइट पर ट्रेडिंग हॉलीडे टैब से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे 2025

तिथिदिनत्योहार/अवकाश
2 अक्टूबरगुरुवारमहात्मा गांधी जयंती / दशहरा
21 अक्टूबरमंगलवारदिवाली लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबरबुधवारदिवाली-बलिप्रतिपदा
5 नवंबरबुधवारप्रकाश पर्व श्री गुरु नानक देव
25 दिसंबरगुरुवारक्रिसमस

यह भी पढ़ें: शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर मार्केट, BSE और NSE पर होगी मॉक ट्रेडिंग; जानें- सभी जरूरी डिटेल्स

स्टॉक मार्केट अपडेट

पिछले कारोबारी दिवस यानी 5 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुलने के बाद लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जिसकी वजह आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में गिरावट थी. हालांकि, आखिरी में दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में आ गए. शुक्रवार को कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा. सेंसेक्स 7.25 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 80,710.76 पर और निफ्टी 6.70 अंक या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 24,741.00 पर बंद हुआ. लगभग 2081 शेयरों में तेजी, 1828 शेयरों में गिरावट और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

क्या है ईद-ए-मिलाद?

ईद-ए-मिलाद, जिसे मिलाद उन-नबी भी कहा जाता है. मिलाद का मतलब है ‘पैदा होना’ और ‘नबी’ यानी पैगंबर मुहम्मद साहब. ऐसे में मिलाद-उन-नबी का मतलब हुआ नबी की पैदाइश का दिन. इस दिन मुसलमान नबी की जिंदगी, उनकी रहमत, उनकी उनकी तालीम को याद करते हैं. इस दिन बहुत से मुसलमान पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन का जश्न मनाते हैं. कुछ लोग इसे सिर्फ जश्न-ए-मिलाद कहते हैं तो कुछ जगह ईद-ए-मिलाद नाम से भी मनाया जाता है. पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न मनाने का रिवाज उनके इंतकाल के कई सदियों बाद शुरू हुआ.