एडटेक कंपनी Physicswallah लाने जा रही IPO, 3820 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; SEBI के पास फाइल किया अपडेटेड DRHP

Physicswallah का यह IPO एक बड़ा कदम है, जिससे कंपनी को अपने कारोबार को और बढ़ाने में मदद मिलेगी. नए सेंटर खोलने, तकनीकी सुधार करने और मार्केटिंग पर ध्यान देने से कंपनी अपनी पहुंच और सेवाओं को और बेहतर कर सकेगी. साथ ही, प्रमोटरों द्वारा शेयर बेचने से उन्हें अपने निवेश का कुछ हिस्सा निकालने का मौका मिलेगा.

एडटेक कंपनी Physicswallah लाने जा रही IPO Image Credit: Money 9 Live

Physicswallah IPO: एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला ने 6 सितंबर को सेबी के पास अपडेटेड DRHP दाखिल किया है. वेस्टब्रिज कैपिटल के निवेश वाली कंपनी अपने IPO के माध्यम से 3,820 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में हैं जिसके लिए के लिए 6 सितंबर को यह फाइलिंग की है. इससे पहले SEBI ने इस साल जुलाई में कंपनी के कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग DRHP को मंजूरी दी थी. इस आईपीओ में कंपनी 3,100 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाएगी, जबकि इसके प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब अपने शेयर बेचकर 720 करोड़ रुपये इकट्ठा करेंगे.

इन कामों में इस्तेमाल होगा पैसा

फिजिक्स वाला एक एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है. यह जेईई, नीट, गेट और यूपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्स और स्किल डेवलपमेंट के लिए पाठ्यक्रम प्रदान करती है. कंपनी नए शेयरों से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कई कामों के लिए करेगी. इसमें 460.6 करोड़ रुपये नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर खोलने के लिए, 548.3 करोड़ रुपये मौजूदा ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटरों के किराए के लिए, और 47.2 करोड़ रुपये अपनी सबसिडियरी कंपनी जाइलम लर्निंग के खर्चों के लिए इस्तेमाल करेगी.

इसके अलावा, 33.7 करोड़ रुपये दूसरी सबिसिडियरी कंपनी उत्कर्ष क्लासेस एंड एजुटेक के किराए के लिए और 26.5 करोड़ रुपये उत्कर्ष क्लासेस में अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए इस्तेमाल होंगे. कंपनी 200.1 करोड़ रुपये सर्वर और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए और 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग के लिए खर्च करेगी. बाकी पैसा कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखेगी.

किसका कितना हिस्सा

फिलहाल, फिजिक्सवाला में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 82.3 फीसदी है. इसमें अलख पांडे की हिस्सेदारी 40.35 फीसदी और प्रतीक बूब की 40.35 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी 17.7 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. प्रमोटरों के बाद सबसे बड़ा शेयरहोल्डर वेस्टब्रिज एआईएफ I है. इसके पास 6.41 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके बाद हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर के पास 4.42 फीसदी, जीएसवी वेंचर्स फंड III के पास 2.85 फीसदी, लाइटस्पीड ऑपर्च्युनिटी फंड के पास 1.79 फीसदी और सेतु एआईएफ ट्रस्ट के पास 1.39 फीसदी हिस्सेदारी है.

रेवेन्यू पर डाले एक नजर

कंपनी ने मार्च 2025 तक अपने नेट लॉस को काफी कम कर लिया है. इस साल कंपनी का नेट लॉस 243.2 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल के 1,131.1 करोड़ रुपये के नुकसान से बहुत कम है. वहीं, कंपनी की इनकम 48.7 फीसदी बढ़कर 2,886.6 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल 1,940.7 करोड़ रुपये थी. फिजिक्सवाला का आईपीओ कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल जैसी बड़ी कंपनियां मैनेज कर रही हैं.

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.