शी जिनपिंग और किम जोंग से ट्रंप की अक्टूबर में हो सकती है मुलाकात, साउथ कोरिया में तैयार हो रहा मंच

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर में दक्षिण कोरिया की यात्रा कर एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वे इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं. ट्रंप अपनी इस यात्रा को अमेरिकी अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ाने का मौका भी मान रहे हैं. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है.

SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पुतिन के एक साथ आने के बाद ट्रंप अलग-थलक पड़ते हुए दिख रहे हैं. यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके वरिष्ठ सलाहकार इस अक्टूबर में दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू (Gyeongju) में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन यानी APEC में जाने की तैयारी कर रहे हैं. CNN ने शनिवार को ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि वहां वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक कर सकते हैं, लेकिन अब तक इस मुद्द पर कोई अंतिम फैसला नहीं आया है.

APEC में शामिल होंगे ट्रंप

CNN ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति और उनके शीर्ष सलाहकार एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के व्यापार मंत्रियों की बैठक के लिए तैयारी कर रहे हैं. यह सम्मेलन अक्टूबर के अंत से नवंबर की शुरुआत तक ग्योंगजू (Gyeongju) में होगा. इसे ट्रंप के लिए शी जिनपिंग से मिलने का एक बड़ा अवसर माना जा रहा है.

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति शी ने पिछले महीने ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का न्यौता दिया था. ट्रंप ने यह न्योता स्वीकार भी किया है, लेकिन अभी तक यात्रा की तारीख तय नहीं हुई है. दोनों नेताओं के बीच एपीईसी सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक के लिए बातचीत जारी है.

यह भी पढ़ें: वायरल रील बन सकती है ठगी की वजह, ट्रेंडिंग कंटेंट के सहारे हो रहा फर्जीवाड़ा, इन टिप्स को फॉलो कर रहें सेफ

दक्षिण कोरिया और अन्य बातचीत के विषय

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने CNN को बताया कि ट्रंप दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान इकोनॉमिक पार्टनरशिप पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा व्यापार, रक्षा और सिविल न्यूक्लियर सहयोग भी बातचीत के मुख्य मुद्दे होंगे. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्यूंग (Lee Jae Myung ) ने भी ट्रंप को सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया है और कहा है कि इस दौरान ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मिलने का मौका भी पा सकते हैं.

किम जोंग उन से मिलेंगे ट्रंप!

CNN की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप किम से मिलने के लिए तैयार हैं. ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से कहा, “मैं किम से मिलने को तैयार हूं. हम बातचीत करेंगे और रिश्ते सुधारेंगे.” हालांकि किम आएंगे या नहीं ये निश्चित नहीं है. यह यात्रा ट्रंप के लिए शी और किम दोनों के साथ अपने संबंधों में सुधार का मौका है. खासकर चीन, रूस और भारत के नेताओं की हालिया SCO बैठक के बाद ट्रंप थोड़े कमजोर पड़ गए हैं.