लाल सागर में केबल डैमेज से इंटरनेट नेटवर्क बाधित, माइक्रोसॉफ्ट Azure समेत भारत-एशिया हुए प्रभावित
लाल सागर में बिछी केबल दुनियाभर में इंटरनेट की पहुंच के लिए बेहद जरूरी है. यूरोप और एशिया के बीच जितना भी इंटरनेट चलता है, उसका एक बड़ा हिस्सा इन्हीं तारों से होकर गुजरता है. यही वजह है कि वैश्विक इंटरनेट ट्रैफिक का 17 फीसदी हिस्सा बाधित हो गया है.

Cable Cuts in Red Sea: लाल सागर में बिछाई गई कई फाइबर ऑप्टिक केबल्स को नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से दुनियाभर के इंटरनेट कनेक्शन खासकर माइक्रोसॉफ्ट के Azure क्लाउड प्लेटफॉर्म की सर्विस पर बड़ा असर पड़ा है. इस घटना के बाद इंटरनेट की स्पीड धीमी हुई है और कनेक्शन में देरी देखी जा रही है. इसका असर भारत के साथ-साथ पश्चिम-पूर्व एशिया के दूसरे देशों पर भी पड़ा है.
माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया अलर्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने स्टेटस अपडेट में कहा कि Azure प्लेटफॉर्म के यूजर्स को खासकर एशिया और यूरोप के बीच डेटा ट्रैफिक में ज्यादा लेटेंसी यानी देरी का सामना करना पड़ सकता है. कंपनी ने कहा है कि अंडरसी फाइबर कट की मरम्मत में समय लगता है, इसलिए लगातार मॉनिटरिंग, रीबैलेंसिंग और रूटिंग को ऑप्टिमाइज किया जाएगा ताकि ग्राहकों पर कम से कम असर पड़े.
17 फीसदी ग्लोबल इंटरनेट ट्रैफिक रेड सी से गुजरता है
रेड सी दुनिया के इंटरनेट कनेक्शन की सबसे अहम लाइनों में से एक है. दुनिया का करीब 17 फीसदी इंटरनेट ट्रैफिक इसी रास्ते बिछी सबसी केबल्स से गुजरता है. यहां केबल्स यूरोप और एशिया को जोड़ती हैं. इस वजह से यहां किसी भी तरह की गड़बड़ी का असर सीधे दुनियाभर के इंटरनेट पर पड़ता है.
ये सिस्टम भी हुए ठप
नुकसान की चपेट में कई अहम सिस्टम आए हैं, जिनमें SEACOM/TGN-EA, AAE-1 और EIG जैसी केबल्स शामिल हैं. इनके प्रभावित होने से महाद्वीपों के बीच डेटा फ्लो का बड़ा हिस्सा बाधित हो गया है.
क्या है वजह?
इसकी असली वजह तो अभी तक साफ नहीं हो सकी है कि केबल्स को नुकसान कैसे पहुंचा. पिछले मामलों में रेड सी में अक्सर जहाजों के एंकर गिरने से केबल्स कटने की घटनाएं सामने आई थीं. मौजूदा समय में क्षेत्रीय संघर्ष पहले ही खतरे बढ़ा रहे हैं और एक्सपर्ट्स को डर है कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को जानबूझकर निशाना बनाया जा सकता है, जिससे वैश्विक इंटरनेट कनेक्टिविटी और खतरे में पड़ सकती है.
इसे भी पढ़ें- शी जिनपिंग और किम जोंग से ट्रंप की अक्टूबर में हो सकती है मुलाकात, साउथ कोरिया में तैयार हो रहा मंच
Latest Stories

कैंसर को खत्म करने वाली वैक्सीन तैयार, रूसी वैज्ञानिकों ने किया ऐलान; 80 फीसदी तक है असरदार

शी जिनपिंग और किम जोंग से ट्रंप की अक्टूबर में हो सकती है मुलाकात, साउथ कोरिया में तैयार हो रहा मंच

ट्रंप का बड़ा फैसला, टैरिफ पॉलिसी में किया बदलाव; जरूरी मिनरल और दवाओं पर घटाया चार्ज
