ये PSU तेल कंपनी कर रही है 1 लाख करोड़ का निवेश, लाखों करोड़ का है मार्केट कैप; सोमवार को शेयरों पर रखें ध्यान
एक PSU तेल कंपनी आंध्र प्रदेश में बड़े निवेश योजना पर काम शुरू करने जा रही है, जो उद्योग और रोजगार के नए अवसर खोलेगी. ऐसे में कंपनी के शेयरों में सोमवार को हलचल देखने को मिल सकती है.

आंध्र प्रदेश के श्री पोट्टि श्रीरामुलु नेल्लोर जिले में जल्द ही देश के सबसे बड़े निवेशों में से एक आकार लेता दिख रहा है. सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) यहां 1.03 लाख करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनाने जा रही है. इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (EAC) ने टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) तैयार करने की अनुमति दे दी है. इस खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
9 MMTPA क्षमता वाली रिफाइनरी
BPCL की प्रस्तावित रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल यूनिट की क्षमता 9 मिलियन मैट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) होगी. यह सिस्टम नेल्लोर जिले के चेवुरु गांव, गुडलुर मंडल में स्थापित किया जाएगा. परियोजना को 42 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
परियोजना के लिए कुल 2,109.62 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी, जिसमें से 703.34 हेक्टेयर क्षेत्र में हरित पट्टी विकसित की जाएगी. यह कुल भूमि का लगभग 33 प्रतिशत होगा. रिफाइनरी को चलाने के लिए 600 मेगावॉट बिजली की जरूरत होगी. इसमें से 100 मेगावॉट कंपनी खुद बनाएगी और बाकी 500 मेगावॉट राज्य ग्रिड से लिया जाएगा.
कंपनी का अनुमान है कि इस मेगा प्रोजेक्ट से बड़े स्तर पर रोजगार पैदा होंगे. निर्माण चरण में कुल 3,400 नौकरियां मिलेंगी, जिनमें से 400 स्थायी और 3,000 अस्थायी होंगी. संचालन के दौरान 3,750 लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसमें 1,250 स्थायी और 2,500 अस्थायी पद होंगे.
EIA और पब्लिक हियरिंग अनिवार्य
EAC ने साफ किया है कि परियोजना के लिए विस्तृत पर्यावरण प्रभाव आकलन (EIA) और पर्यावरण प्रबंधन योजना (EMP) रिपोर्ट तैयार करना जरूरी होगा. इसके लिए पब्लिक हियरिंग आयोजित कर जनता की राय ली जाएगी और उठाए गए मुद्दों पर ठोस एक्शन प्लान बनाना होगा.
रिफाइनरी स्थल के पास कोई वन्यजीव अभयारण्य या संरक्षित क्षेत्र नहीं है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी सिर्फ 3 किलोमीटर दूरी पर है और बकिंघम नहर महज 50 मीटर की दूरी पर बहती है.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में सोमवार को होगा धमाका! अडानी ग्रुप का 60 अरब डॉलर का दांव; 2 दिग्गज शेयर होंगे हाइलाइट
शेयरों का हाल
BPCL के शेयर शुक्रवार यानी 5 सितंबर को 312 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के शेयरों ने बीते पांच साल में 52 फीसदी का मुनाफा दिया है. इसका 52 वीक का हाई/लो, 234 रुपये और 376 रुपये है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,35,643 रुपये है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव ₹50 से भी कम! 230% तक चढ़ा शेयर, अब कंपनी FCCBs और QIP से जुटाएगी फंड; मंडे को नजर में रखें स्टॉक

पहले कतर के साथ किया करार, अब जापान के कंपनी के साथ शुरू करेगी JV; इस PSU तेल स्टॉक पर रखें खास नजर

ACME Solar का बड़ा दांव! 8 महीने में निवेशकों के पैसे हुए डबल, अब ₹79.25 करोड़ में खरीदेगी ये नई कंपनी
