Wagons Learning IPO: 2 मई को खुलेगा इश्यू, 1600 शेयरों के लिए लगानी होगी बोली, जानें प्राइस बैंड और GMP
कॉरपोरेट ट्रेनिंग और डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी वैगन्स लर्निंग आईपीओ जल्द आने वाला है. इसे 2 मई से 6 मई के बाद सब्सक्राइब किया जा सकता है. तो कितना है इसका प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट में इसकी क्या स्थिति है और कंपनी क्या करती है जानें पूरी डिटेल.
Wagons Learning IPO: कॉरपोरेट ट्रेनिंग और डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशंस मुहैया करने वाली कंपनी वैगन्स लर्निंग लिमिटेड का IPO जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है. यह IPO 2 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 6 मई को बंद होगा. कंपनी ने शेयर की कीमत 78 से 82 रुपये प्रति शेयर तय की है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है.
क्या है वैगन्स लर्निंग का कारोबार?
वैगन्स लर्निंग कॉरपोरेट ट्रेनिंग और डिजिटल लर्निंग के क्षेत्र में B2B सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी सेल्स, कस्टमर सर्विस, सॉफ्ट स्किल्स और ऑटोमोटिव, BFSI, हेल्थकेयर जैसे सेक्टरों के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम, सर्टिफिकेशन, ट्रेनर आउटसोर्सिंग और पेरोल मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज देती है. इसके अलावा, यह कॉरपोरेट क्लाइंट्स और शैक्षणिक संस्थानों के लिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS), लर्निंग एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म (LxP) और डिजिटल लाइब्रेरी भी उपलब्ध कराती है.
IPO में क्या है खास?
वैगन्स लर्निंग के IPO में 30.80 लाख नए इक्विटी शेयर और 13.12 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगी. इसके जरिए कंपनी 25.26 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस राशि का उपयोग कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, मौजूदा कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए करेगी. इस आईपीओ में निवेशक के लिए निवेशकों को कम से कम 1,600 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, और इसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगाई जा सकेंगी.
कौन होगा बुक लीड मैनेजर?
इस IPO के लिए खंडेलवाल सिक्योरिटीज लिमिटेड लीड बुक-रनिंग मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका में है. वहीं रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड मार्केट मेकर के रूप में काम करेंगे.
GMP का क्या है हाल?
इंवेस्टरगेन के अनुसार वैगन्स लर्निंग एसएमई आईपीओ का GMP 29 अप्रैल की सुबह 11:28 बजे तक ₹0 दर्ज किया गया. यानी इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य है, अनलिस्टेड मार्केट में इसका खाता तक नहीं खुला है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 82 रुपये के आसपास ही होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Ather Energy IPO को दूसरे दिन भी ठंडा रिस्पांस, अब तक 22% सब्सक्राइब, जानें GMP में कितना दम
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 3,337.68 लाख रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि 812.65 लाख रुपये का EBITDA और 561.21 लाख रुपये का शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया. दिसंबर 2024 तक कंपनी की कमाई 3,305.78 लाख रुपये, EBITDA 844.15 लाख रुपये और PAT 554.39 लाख रुपये रहा.