Ather Energy IPO को दूसरे दिन भी ठंडा रिस्‍पांस, अब तक 22% सब्‍सक्राइब, जानें GMP में कितना दम

टू-व्‍हीलर इलेक्ट्रिक कंपनी एथर एनर्जी के आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का आज दूसरा दिन है, लेकिन निवेशकों से अभी तक इसे ठंडा रिस्‍पांस मिल रहा है. 29 अप्रैल तक ये महज 22 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ है, तो किस कैटेगरी में मिली ज्‍यादा बोलियां, कितना है GMP जानें पूरी डिटेल.

Ather Energy IPO subscription status Image Credit: @Money9live

Ather Energy IPO subscription status: भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy का पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्‍च हो चुका है. यह वित्‍त वर्ष 2025-26 का पहला बड़ा IPO है, जो 28 अप्रैल को खुला था. इसे 30 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. हालांकि इस आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्‍पांस मिल रहा है. पहले दिन यानी 28 अप्रैल को यह आईपीओ महज 17 फीसदी ही सब्‍सक्राइब किया गया था, जबकि दूसरे दिन यानी 29 अप्रैल में सुबह 11:14 बजे तक 22 फीसदी ही बोलियां मिली हैं. तो किस कैटेगरी में इसे मिली ज्‍यादा बोलियां और ग्रे मार्केट में कैसी है स्थिति, यहां चेक करें पूरी डिटेल.

कितना मिला सब्‍सक्रिप्‍शन?

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Ather Energy IPO को पहले दिन करीब 17% सब्‍सक्राइब किया गया था. जिनमें रिटेल और NII कैटेगरी में निवेशकों ने बोलियां लगाई, हालांकि QIB कैटेगरी में इसका खाता नहीं खुल पाया था. दूसरे दिन यानी 29 अप्रैल को यह आईपीओ 0.22 गुना यानी 22 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. मंगलवार की दोपहर 11:14 बजे तक इश्‍यू को रिटेल कैटेगरी में 0.91 गुना, NII श्रेणी में 0.19 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. हालांकि QIB कैटेगरी का अभी तक खाता नहीं खुल पाया है.

IPO में क्‍या है खास?

एथर एनर्जी के IPO में 8.18 करोड़ नए इक्विटी शेयर और 1.11 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) की पेशकश की गई है. शेयर की कीमत 304 से 321 रुपये प्रति शेयर के बीच रखी गई है. कंपनी इस IPO के जरिए करीब 2,981 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. आईपीओ में आवेदन के लिए रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 46 शेयरों का लॉट लेना होगा यानी कम से कम 13,984 रुपये का निवेश करना होगा. वैसे कंपनी ने IPO खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

GMP में नहीं दिख रहा दम

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Ather Energy IPO का GMP ₹1 है. यह अपने प्राइस बैंड 321 रुपये से महज एक रुपये ज्‍यादा यानी ₹322 पर लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम फ्लैट होने की वजह से महज 0.31% का ही लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: इन 3 कंपनियों पर नहीं है एक रुपये का भी कर्ज, 1350 फीसदी तक कमाया मुनाफा, शेयर पर रखें नजर

कब और कहां होगा लिस्ट?

एथर एनर्जी IPO का अलॉटमेंट 2 मई को फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि शेयर 6 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे. इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल और नोमुरा फाइनेंशियल को बुक लीड मैनेजर बनाया गया है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार की भूमिका में है.

डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.