
पेंशन को मिलेगी म्यूचुअल फंड की पावर, बदलेगा पूरा गेम!
AMFI ने एक नया Mutual Fund-Voluntary Retirement Account (MF-VRA) स्कीम प्रस्तावित किया है, जिसका मकसद पेंशन सिस्टम को और मजबूत करना है. इस स्कीम को खासतौर पर employer-linked voluntary retirement product के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसे म्यूचुअल फंड्स मैनेज करेंगे. AMFI के अनुसार यह मॉडल मौजूदा पेंशन सिस्टम जैसे NPS और EPS के साथ मिलकर काम कर सकता है और निवेशकों को ज्यादा विकल्प और लचीलापन प्रदान करेगा. MF-VRA की प्रमुख खासियतों में voluntary participation, employer-sponsored contribution, tax benefits, portability और flexibility शामिल हैं.
इसका मतलब है कि निवेशक अपनी सुविधा और क्षमता के अनुसार इसमें शामिल हो सकते हैं और अगर नौकरी बदलते हैं तो भी यह खाता आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा. म्यूचुअल फंड्स के जरिए इस स्कीम में market-linked returns का फायदा मिलेगा, जो पेंशन की ग्रोथ को और बेहतर बनाएगा. इस प्लान के आने से भारत का रिटायरमेंट प्लानिंग मॉडल बदल सकता है, क्योंकि यह परंपरागत पेंशन योजनाओं के साथ मिलकर निवेशकों को ज्यादा सुरक्षित और लाभकारी रिटायरमेंट कॉर्पस बनाने का मौका देगा.
More Videos

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड: 30 साल में 1 लाख का निवेश बना 4 करोड़

Jioblackrock Mutual Funds ने आसान किया निवेश, PAYTM बदल देगा SIP का गेम

सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका
