
Samir Arora on Share Market Fall: जान लो SIP में अब क्या करना है?
Mutual Fund: शेयर बाजार की गिरावट ने बड़े-बड़े दिग्गजों के हाथ-पैर फुला दिए हैं…छोटे इन्वेस्टर्स अब तक तो दम दिखा रहे हैं कि कोई नहीं कुछ दिन और देख लेते हैं. घरेलू संस्थागत निवेशक भी बाजार बचाने में जुटे हुए हैं.लेकिन, विदेशी इन्वेस्टर्स यानी FII ने मानो ये ठान लिया है कि बस बाजार से किसी भी सूरत में निकल जाना है. हालात ऐसे हैं कि बीते 30 दिन में ही FII 10 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं. बाजार के हाहाकार ने SIP इन्वेस्टर्स को भी नेगेटिव रिटर्न के दायरे में ला खड़ा किया है…ये ऐसे इन्वेस्टर्स हैं जिन्होंने एक साल पहले SIP शुरू की थी. मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में सुनामी आई हुई और ये…
More Videos

पेंशन को मिलेगी म्यूचुअल फंड की पावर, बदलेगा पूरा गेम!

सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका

79 साल की आजादी और महिलाओं की आर्थिक उड़ान, HDFC Mutual Fund का ‘बरनी से आजादी’ अभियान
