आ गया MF Lite, कम खर्च में मिलेगा ज्यादा रिटर्न!

मार्केट रेगुलेटर सेबी म्यूचुअल फंड में निवेश के नए ऑप्शन के लिए नया रेगुलेशन फ्रेमवर्क Mutual Fund Lite को मंजूरी दे दी है. एमएफ लाइट म्यूचुअल फंड के लिए एक ढांचा है जो विशेष रूप से निष्क्रिय निवेश उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करेगा. इनमें इंडेक्स फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), फंड ऑफ फंड (एफओएफ) और बहुत कुछ शामिल हैं. इस नए रेगुलेशन के तहत पैसिव म्यूचुअल फंड और Exchange Traded Fund यानी ETFs लॉन्च किए जाएंगे. म्यूचुअल फंड लाइट का फायदा उन नई म्यूचुअल फंड कंपनियों को मिलेगा जो पैसिव स्कीम पेश करेंगी. क्योंकि उनके लिए नियम आसान किए जाएंगे. म्यूचुअल फंड कंपनियों के अलावा इससे निवेशकों को भी फायदा मिलने वाला है. उन्हें निवेश के लिए नए और अधिक अवसर मिलेंगे. आइए विस्तार से समझते हैं कि आखिर ये म्यूचुअल फंड लाइट क्या है? यह रेगुलेशन काम कैसे करेगा? और MF Lite के फायदे क्या हैं? पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो…