लोदी रोड, मालवीय नगर समेत दिल्ली में बंद रहेंगे ये 36 पोस्ट ऑफिस, कहीं आपका तो नहीं है इनमें अकाउंट? देखें लिस्ट
दिल्ली के कुछ डाकघर 21 जुलाई, 2025 को बंद रहेंगे, क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट APT एप्लिकेशन को 2.0 वर्जन में अपग्रेड कर रहा है. यह अस्थायी बंदी डेटा माइग्रेशन और सिस्टम सत्यापन के लिए जरूरी है, ताकि भविष्य में सेवाएं तेज और डिजिटल हो सकें. अपनी सुविधा के लिए पहले से जांच लें कि आपका नजदीकी डाकघर खुला रहेगा या नहीं.
Post Office Closed: दिल्ली के कुछ डाक घरों में 21 जुलाई 2025 (सोमवार) को जनता के लिए कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी. इसका कारण है APT (Advanced Postal Technology) एप्लिकेशन के 2.0 वर्जन में अपग्रेडेशन. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने 19 जुलाई को जारी प्रेस रिलीज में बताया कि सिस्टम डाटा माइग्रेशन, वैलिडेशन और कॉन्फिगरेशन के अंतर्गत ये अस्थायी बंदी अनिवार्य है, ताकि भविष्य में सेवाएं और भी फास्ट, बेहतर और डिजिटल हो सके. यदि आप उस दिन डाक सेवाओं का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जांचना महत्वपूर्ण है कि आपका नजदीकी डाकघर खुला रहेगा या नहीं.
क्यों बंद रहेंगे पोस्ट ऑफिस?
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट द्वारा विकसित APT (Advanced Postal Technology) एप्लिकेशन, जिसे 21 जुलाई 2025 को दिल्ली में लागू किया जा रहा है. इसलिए इस दिन पोस्ट ऑफिस में कोई भी लेनदेन नहीं किया जाएगा. यह अस्थायी सेवा निलंबन डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फिगरेशन प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक है. नया सिस्टम स्मूथ और कुशल तरीके से लाइव होगा. यह APT एप्लिकेशन शानदार यूजर एक्सपीरियंस, तेज सेवा वितरण और अधिक ग्राहक‑अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे पोस्टल ऑपरेशन्स स्मार्ट बनेंगी.
बंद रहने वाले पोस्ट ऑफिस की सूची
- अलीगंज
- अमर कॉलोनी
- एंड्रयूजगंज
- सी.जी.ओ. कॉम्प्लेक्स
- दरगाह शरीफ
- डिफेंस कॉलोनी
- जिला कोर्ट परिसर, साकेत
- ईस्ट ऑफ कैलाश (फेज I एवं सामान्य)
- गौतम नगर
- गोल्फ लिंक्स
- गुलमोहर पार्क
- हरि नगर आश्रम
- हज़रत निज़ामुद्दीन
- जंगपुरा
- कस्तूरबा नगर
- कृष्णा मार्केट
- लोदी रोड
- लाजपत नगर
- मालवीय नगर
- एमएमटीसी‑एसटीसी कॉलोनी
- नेहरू नगर
- नई दिल्ली साउथ एक्सटेंशन–II
- पंचशील एनक्लेव
- प्रगति विहार
- प्रताप मार्केट
- पुष्प विहार
- सादिक नगर
- सफदरजंग एयरपोर्ट
- साकेत
- संत नगर
- सर्वोदय एनक्लेव
- दक्षिण मालवीय नगर
- श्रीनिवासपुरी
- जीवन नगर शाखा
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस फ्रीज कर देगा ऐसे सेविंग्स अकाउंट, कहीं इसमें आपका खाता भी तो नहीं; चेक करें डिटेल्स
खाता कैसे ऑपन करें?
पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खाता खोल सकते हैं.
ऑनलाइन खाता ऐसे खोलें
- किसी e‑KYC सुविधा वाले पोस्ट ऑफिस में जाएं. यह सुविधा अब अधिकांश ब्रांच में उपलब्ध है.
- अपना Aadhaar नंबर दें, फिर बायोमेट्रिक स्कैन (उंगली या आईरिस) से पहचान वेरिफाई होता है.
- वेरिफिकेशन के बाद डिटेल्स (नाम, पता, जन्मतिथि) खुद ही सिस्टम में भर जाते हैं. इस तरीके से अकाउंट खुलवाने में फॉर्म/फोटो की आवश्यकता नहीं होती है.
- खाता तुरंत खुल जाता है; आप तुरंत नकद जमा कर शुरू कर सकते हैं
ऑफलाइन खाता ऐसे खोलें
- नजदीकी डिपार्टमेंटल पोस्ट ऑफिस जाएं
- SB‑3 अकाउंट ओपनिंग फॉर्म तथा KYC फॉर्म प्राप्त करें (पोस्ट ऑफिस या आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं)
- फॉर्म भरें, और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे पहचान प्रमाण (Aadhaar, Voter ID, Passport, Driving License आदि), पता प्रमाण (Utility Bill, Passbook, Aadhaar आदि), दो पासपोर्ट-साइज फोटो जमा करें.
- अगर चेकबुक की सुविधा नहीं लेना हो तो 20 रुपये और लेना हो तो 500 रुपये नकद जमा करें
- फॉर्म जमा कराने के बाद पासबुक एवं खाता डिटेल्स प्राप्त करें. खाता आमतौर पर 2–3 दिन में खुल जाता है.
यह भी पढ़ें: Post Office में अब RD-PPF अकांउट खोलने के लिए नहीं पड़ेगी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, आधार e-KYC से बनेगा काम