लोदी रोड, मालवीय नगर समेत दिल्ली में बंद रहेंगे ये 36 पोस्ट ऑफिस, कहीं आपका तो नहीं है इनमें अकाउंट? देखें लिस्ट

दिल्ली के कुछ डाकघर 21 जुलाई, 2025 को बंद रहेंगे, क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट APT एप्लिकेशन को 2.0 वर्जन में अपग्रेड कर रहा है. यह अस्थायी बंदी डेटा माइग्रेशन और सिस्टम सत्यापन के लिए जरूरी है, ताकि भविष्य में सेवाएं तेज और डिजिटल हो सकें. अपनी सुविधा के लिए पहले से जांच लें कि आपका नजदीकी डाकघर खुला रहेगा या नहीं.

डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को फिर से शुरू की. Image Credit: Canva/ Money9

Post Office Closed: दिल्ली के कुछ डाक घरों में 21 जुलाई 2025 (सोमवार) को जनता के लिए कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी. इसका कारण है APT (Advanced Postal Technology) एप्लिकेशन के 2.0 वर्जन में अपग्रेडेशन. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने 19 जुलाई को जारी प्रेस रिलीज में बताया कि सिस्टम डाटा माइग्रेशन, वैलिडेशन और कॉन्फिगरेशन के अंतर्गत ये अस्थायी बंदी अनिवार्य है, ताकि भविष्य में सेवाएं और भी फास्ट, बेहतर और डिजिटल हो सके. यदि आप उस दिन डाक सेवाओं का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जांचना महत्वपूर्ण है कि आपका नजदीकी डाकघर खुला रहेगा या नहीं.

क्यों बंद रहेंगे पोस्ट ऑफिस?

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट द्वारा विकसित APT (Advanced Postal Technology) एप्लिकेशन, जिसे 21 जुलाई 2025 को दिल्ली में लागू किया जा रहा है. इसलिए इस दिन पोस्ट ऑफिस में कोई भी लेनदेन नहीं किया जाएगा. यह अस्थायी सेवा निलंबन डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फिगरेशन प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक है. नया सिस्टम स्मूथ और कुशल तरीके से लाइव होगा. यह APT एप्लिकेशन शानदार यूजर एक्सपीरियंस, तेज सेवा वितरण और अधिक ग्राहक‑अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे पोस्टल ऑपरेशन्स स्मार्ट बनेंगी.

बंद रहने वाले पोस्ट ऑफिस की सूची

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस फ्रीज कर देगा ऐसे सेविंग्स अकाउंट, कहीं इसमें आपका खाता भी तो नहीं; चेक करें डिटेल्स

खाता कैसे ऑपन करें?

पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खाता खोल सकते हैं.

ऑनलाइन खाता ऐसे खोलें

ऑफलाइन खाता ऐसे खोलें

यह भी पढ़ें: Post Office में अब RD-PPF अकांउट खोलने के लिए नहीं पड़ेगी डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत, आधार e-KYC से बनेगा काम

Latest Stories

CTC वही, लेकिन बदला फायदों का खेल! नए लेबर कोड में बेसिक बढ़ने से कितना मिलेगा टैक्स बेनिफिट; देखें पूरा कैलकुलेशन

पर्सनल लोन ऐप क्यों बन रहे हैं लोगों की पहली पसंद? अचानक आने वाले खर्चों के बीच समझें पूरा फायदे का गणित

होम लोन वालों का सुपर वीकेंड! RBI की कटौती का असर, BoB ने घटाई ब्याज दरें; अब EMI में होगा सीधा फायदा

2026 से बदल जाएगा जीरो बैलेंस अकाउंट का नियम, RBI ने BSBD नियमों में किए बड़े बदलाव; ग्राहकों को मिलेगी राहत

FD अब मुनाफे का सौदा नहीं!… और घटेंगी ब्याज दरें, RBI का बड़ा फैसला, रिन्यू या नए निवेश से पहले जानें असर

Credit Card ब्लॉक कर दिया… सोच रहे हैं बंद हो गया? RBI का ये नियम दूर करेगा आपकी गलतफहमी