पोस्ट ऑफिस फ्रीज कर देगा ऐसे सेविंग्स अकाउंट, कहीं इसमें आपका खाता भी तो नहीं; चेक करें डिटेल्स
Small savings schemes: डाक विभाग ऐसे अकाउंट्स को फ्रीज करेगा, जिनकी अवधि मैच्योरिटी की तारीख से तीन साल बाद भी नहीं बढ़ाई गई है. हाल ही में विभाग ने खाता फ्रीजिंग को एक नियमित प्रक्रिया बनाने का आदेश जारी किया है.

Small savings schemes: डाक विभाग (DOP) ने घोषणा की है कि वह अलग-अलग स्मॉल सेविंग्स स्कीम के तहत मैच्योर अकाउंट्स को फ्रीज करेगा. डाक विभाग ऐसे अकाउंट्स को फ्रीज करेगा, जिनकी अवधि मैच्योरिटी की तारीख से तीन साल बाद भी नहीं बढ़ाई गई है. हाल ही में विभाग ने खाता फ्रीजिंग को एक नियमित प्रक्रिया बनाने का आदेश जारी किया है, जो साल में दो बार की जाएगी ताकि जमाकर्ताओं की गाढ़ी कमाई की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे खातों की पहचान की जा सके. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के तहत खाता खुलवाने वालों को ध्यान रहे है कि अगर मैच्योरिटी के तीन साल बाद भी उन्होंने अपने अकाउंट को बंद नहीं किया है, तो वे फ्रीज हो जाएंगे.
कौन से स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के खाते फ्रीज किए जाएंगे?
आदेश के अनुसार, टर्म डिपॉजिट (TD), मंथली इनकम स्कीम (MIS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), किसान विकास पत्र (KVP), रेकरिंग डिपॉजिट (RD) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के तहत खुले खाते को फ्रीज किया जाएगा.
अगर खाता फ्रीज हो जाए तो क्या होगा?
जब पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम अकाउंट मैच्योरिटी के बाद फ्रीज हो जाता है, तो निकासी, जमा, स्थायी आदेश और ऑनलाइन सेवाओं सहित सभी लेन-देन निलंबित हो जाते हैं.
साल में दो बार चलेगा प्रोसेस
15 जुलाई 2025 के एक आदेश के अनुसार, जमाकर्ताओं की गाढ़ी कमाई की सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए अब यह निर्णय लिया गया है कि फ्रीजिंग की यह प्रक्रिया साल में दो बार एक सतत चक्र के रूप में की जाएगी. ऐसे खातों की पहचान और फ्रीजिंग की प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई और 1 जनवरी से शुरू होकर 15 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी. इसका अर्थ है कि हर वर्ष क्रमशः 30 जून और 31 दिसंबर को तीन वर्ष की मैच्योरिची अवधि पूरी करने वाले खातों की पहचान की जाएगी और उन्हें फ्रीज किया जाएगा.
कैसे अनफ्रीज करें अकाउंट?
खाताधारकों को संबंधित विभाग में आवश्यक दस्तावेज जमा करके अपने खातों को फिर से एक्टिव या अनफ्रीज करना होगा. 16-12-2022 के सेविंग बैंक आदेश संख्या 2512022 के अनुसार, 3 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय पड़े खातों को एक्टिव करने की प्रक्रिया को समझ लीजिए.
कैसे दोबारा एक्टिव होगा खाता?
- बंद किए गए खाते की पासबुक या प्रमाणपत्र
- केवाईसी दस्तावेज जैसे मोबाइल नंबर, पैन कार्ड और आधार या पते का प्रमाण.
- खाता बंद करने का फॉर्म (एसबी-7ए): खाताधारक को अपने बचत खाते में मैच्योरिटी राशि जमा करने के लिए खाता बंद करने का फॉर्म, पासबुक और डाकघर बचत खाता संख्या या बैंक खाते का विवरण, साथ ही एक कैंसिल चेक/पासबुक की कॉपी भी जमा करनी होगी.
- विभाग पहले जमाकर्ता के विवरण की जांच करेगा और संबंधित रिकॉर्ड्स के साथ खाताधारक की वास्तविकता सुनिश्चित करने के लिए हस्ताक्षर का मिलान करेगा. वेरिफिरेशन के बाद संबंधित खाता/प्रमाणपत्र खातों को अनफ्रीज कर देगा.
- मैच्योरटी राशि ईसीएस आउटवर्ड क्रेडिट के माध्यम से खाताधारक के डाकघर बचत खाते या बैंक खाते में जमा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम
Latest Stories

Income Tax Bill 2025: मानसून सत्र में पास होने की उम्मीद, अप्रैल 2026 से होना है लागू; जानें आप पर क्या असर?

महंगाई घटी, फिर क्यों जेब पर भारी, जानें कहां छुपी है असली वजह

अमीर कैसे बनें? वारेन बफे ने बताया गोल्डेन सीक्रेट; इन 5 जगहों पर पैसा खर्च करना है सबसे बड़ी गलती
