HAL को L&T से मिला तेजस की विंग असेंबली का पहला सेट, भारत की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग ने दिखाया दम
HAL LCA Tejas: फरवरी 2021 में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस LCA Mk1A जेट विमानों की खरीद के लिए HAL के साथ 48,000 करोड़ रुपये की डील की थी. सिंगल इंजन वाला Mk1A विमान भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह लेगा.

HAL LCA Tejas: भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग प्रयासों को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को गुरुवार को लार्सन एंड टुब्रो (L&T) से LCA Mk1A के लिए विंग असेंबली का पहला सेट प्राप्त हुआ है. यह हैंडओवर कोयंबटूर स्थित L&T के प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग एंड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स में हुआ, जहां HAL के LCA तेजस डिवीजन के जनरल मैनेजर एम अब्दुल सलाम ने मॉड्यूल स्वीकार किए. डिफेंस प्रोडेक्शन सचिव संजीव कुमार ने वर्चुअल माध्यम से भाग लेते हुए आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाने में HAL और L&T की साझेदारी की सराहना की. उन्होंने निजी उद्योग के साथ मजबूत संबंध बनाने में HAL की भूमिका का जिक्र किया और विदेशी निर्भरता को कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता
HAL के सीएमडी डीके सुनील ने इसे HAL और L&T की ओर से वर्षों के समर्पित सहयोग और उत्कृष्टता के लिए साझा प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया. उन्होंने कहा कि HAL एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक पहल के रूप में बड़े और SME दोनों सप्लायर के साथ काम कर रहा है. HAL ने निजी क्षेत्र में एक समानांतर विमान संरचनात्मक असेंबली लाइन का प्रभावी ढंग से निर्माण किया है, जो LCA तेजस कार्यक्रम की क्षमता वृद्धि में मदद करेगा.
L&T प्रिसिजन इंजीनियरिंग एंड सिस्टम्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और प्रमुख अरुण रामचंदानी ने कहा कि L&T सालाना चार विंग सेट की सप्लाई करने के लिए तैयार है और एडवांस्ड असेंबली प्रक्रियाओं और ऑटोमेशन के माध्यम से उत्पादन को बढ़ाकर 12 सेट प्रति वर्ष करने की योजना है.
मील का पत्थर
HAL के सीएमडी डॉ. डीके सुनील ने इस ट्रांसफर को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया, जो वर्षों के सहयोग को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बड़ी और छोटी निजी कंपनियों के साथ HAL का जुड़ाव एक समानांतर विमान असेंबली लाइन का निर्माण कर रहा है, जो LCA तेजस प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है.
LCA तेजस डिवीजन
अब तक LCA तेजस डिवीजन को लक्ष्मी मशीन वर्क्स से एयर इनटेक असेंबली के स्ट्रक्टरल मॉड्यूल, अल्फा टोकोल से रियर फ्यूजलेज असेंबली, एम्फेनॉल से लूम असेंबली, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स से फिन और रडर असेंबली, वीईएम टेक्नोलॉजीज से सेंटर फ्यूजलेज असेंबली और एलसीए LCA Mk1A के लिए L&T से विंग असेंबली प्राप्त हुई है.
सरकार ने की थी डील
फरवरी 2021 में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस LCA Mk1A जेट विमानों की खरीद के लिए HAL के साथ 48,000 करोड़ रुपये की डील की थी. मंत्रालय लगभग 67,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 और एLCA Mk1A विमानों की खरीद की प्रक्रिया में है. सिंगल इंजन वाला Mk1A विमान भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह लेगा.
यह भी पढ़ें: 3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम
Latest Stories

रूस से तेल खरीद को लेकर नाटो प्रमुख की धमकी पर भारत का दो टूक जवाब: ‘दोहरे मापदंडों’ की परवाह नहीं

पूरी दुनिया सुनेगी मेड इन यूपी AK-203 की ‘ठांय-ठांय’, IRRPL समय से पहले डिलीवर करेगी 6 लाख राइफल

Air India crash: AAIB ने कहा- हादसे को लेकर किसी भी सटीक निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी, अभी जारी है जांच
