अमीर कैसे बनें? वारेन बफे ने बताया गोल्डेन सीक्रेट; इन 5 जगहों पर पैसा खर्च करना है सबसे बड़ी गलती

दुनिया के सबसे सफल निवेशक वारेन बफे का मानना है कि पैसे की बचत और सोच-समझकर निवेश ही असली अमीरी है. वे लोगों को महंगी कार, जरूरत से बड़ा घर, क्रेडिट कार्ड कर्ज, लॉटरी और अनजाने निवेश जैसे खर्चों से बचने की सलाह देते हैं.

वारेन बफे का मानना है कि सोच-समझकर निवेश ही असली अमीरी है. Image Credit: CANVA

Warren Buffett Saving Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग जरूरत से ज्यादा खर्च करने लगे हैं. ब्रांडेड कपड़े, बड़ी गाड़ियां, महंगे गैजेट्स और सोशल मीडिया पर दिखावे की होड़ में लोग अनजाने में ही अपने भविष्य की बचत गंवा देते हैं. अगर आप भी अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम लगाकर समझदारी से निवेश करना चाहते हैं, तो वारेन बफे की सलाह को नजरअंदाज न करें. वारेन बफे दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं और वे कहते हैं कि समझदारी से पैसे को बचाना ही असली अमीरी है. तो आइए जानते हैं वारेन बफे के अनुसार वे 5 चीजें जिनमें पैसा खर्च करने से हर किसी को बचना चाहिए.

कार खरीदना हो सकता है नुकसान का सौदा

वारेन बफे मानते हैं कि नई कार लेना एक बड़ा वित्तीय नुकसान है. जब भी आप नई कार शोरूम से बाहर निकालते हैं, उसका कीमत तुरंत 20 से 30 फीसदी तक गिर जाता है. इसके बाद हर साल कार की कीमत घटती जाती है और पांच सालों में उसका कीमत लगभग 60 फीसदी तक कम हो सकता है. बफे खुद भी पुरानी कार इस्तेमाल करते हैं जिसे उन्होंने डिस्काउंट पर खरीदा था.

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें

क्रेडिट कार्ड की सुविधा को गलत तरीके से इस्तेमाल करने से कर्ज का जाल तेजी से बढ़ता है. बफे इसे सबसे खतरनाक फाइनेंशियल जाल मानते हैं. भारत में क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर 30 से 48 फीसदी सालाना तक हो सकती है. अगर आप सिर्फ मिनिमम पेमेंट करते हैं, तो असल कर्ज घटने के बजाय बढ़ता जाता है.

लॉटरी और जुए से दूर रहना ही समझदारी

बफे मानते हैं कि लॉटरी और सट्टेबाजी पैसे गंवाने का सबसे आसान तरीका है. क्योंकि इसमें जीतने की संभावना बहुत कम होती है और ये आदतें आमदनी से ज्यादा खर्च करने की आदत को बढ़ावा देती हैं. बफे इसे “मैथ टैक्स” कहते हैं, जहां पूरे सिस्टम में आपके हारने की ही संभावना सबसे ज्यादा होती है.

जरूरत से बड़ा घर खरीदना गलत निवेश

बफे आज भी उसी साधारण घर में रहते हैं जिसे उन्होंने 1958 में खरीदा था. उनका मानना है कि बड़ा घर न सिर्फ ज्यादा टैक्स और मेंटेनेंस का खर्च बढ़ाता है बल्कि गैर-जरूरी खर्चों को भी आमंत्रित करता है. अगर आपकी जरूरत 2BHK से पूरी हो जाती है तो 4BHK सिर्फ दिखावे के लिए खरीदना समझदारी नहीं.

ये भी पढ़ें- अब सिंगापुर से भारत पैसे भेजना हुआ आसान, UPI-PayNow सेवा से जुड़े 13 और बैंक; देखें लिस्ट

जिस निवेश को न समझें उसमें पैसे न लगाएं

बफे हमेशा कहते हैं कि अगर आप किसी चीज को नहीं समझते तो उसमें निवेश नहीं करना चाहिए. आजकल कई ऐसे निवेश ऑप्शन आते हैं जो जल्दी अमीर बनाने का वादा करते हैं जैसे क्रिप्टो, डेरिवेटिव्स या कॉम्प्लेक्स इंश्योरेंस स्कीमें. बफे मानते हैं कि अधिकतर स्कीमें अगर बहुत आकर्षक दिख रही हैं, तो उनके पीछे छिपे जोखिम को जरूर समझें.