BYJU’s के फाउंडर ठोकेंगे 2.5 अरब डॉलर का मुकदमा, Glas Trust और अन्य पर लगाया बड़ा आरोप

BYJU’s के संस्थापक बायजूस रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ ने अमेरिकी संस्था Glas Trust और अन्य के खिलाफ 2.5 अरब डॉलर का मुकदमा दायर करने की तैयारी की है. संस्थापकों का आरोप है कि इन पक्षों ने उनकी प्रतिष्ठा और व्यापार को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया. यह मुकदमा भारत और विदेशी अदालतों में दायर किया जाएगा.

बायजू Image Credit: GettyImages

BYJU’s founders lawsuit: संकटग्रस्त एडटेक फर्म BYJU’s के संस्थापक बायजूस रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ बड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. दोनों अमेरिकी लेंडर Glas Trust और अन्य पक्षों के खिलाफ 2.5 अरब डॉलर (लगभग 21,000 करोड़ रुपये) का मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं. उनका आरोप है कि Glas Trust और उससे जुड़े लोगों ने जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा और कंपनी के बिजनेस को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है.

भारत और विदेशों में कानूनी कार्रवाई

यह मुकदमा भारत के साथ-साथ विदेशी न्यायालयों में भी दायर किया जाएगा. संस्थापकों के कानूनी सलाहकार Lazareff Le Bars Eurl के वरिष्ठ लिटिगेशन एडवाइजर जे माइकल मैकनट ने एक बयान में कहा कि BYJU’s के संस्थापक उन सभी पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित रखते हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत और व्यावसायिक स्तर पर उन्हें नुकसान पहुंचाया है. इसमें Think & Learn भी शामिल है.

बयान में Glas Trust और उसके वकीलों के व्यवहार को “अशोभनीय और अनुचित” बताया गया है. मैकनट के अनुसार, Glas Trust जो पहले Think & Learn की एक सहायक कंपनी थी और अब उस पर नियंत्रण का दावा कर रही है, उसके खिलाफ भारत में पहले से ही कुछ दावे दर्ज किए जा चुके हैं.

अब संस्थापक अन्य देशों में भी अतिरिक्त कानूनी दावे दाखिल करने की योजना बना रहे हैं. ये दावे मुख्य रूप से आर्थिक क्षति की भरपाई के लिए होंगे, जिनकी राशि कम से कम 2.5 अरब डॉलर होगी.

क्या है विवाद

Glas Trust ने BYJU’s की पैरेंट कंपनी Think & Learn के खिलाफ इंसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग की शुरुआत की थी. संस्थापकों का आरोप है कि Glas Trust ने जानबूझकर कंपनी की छवि को खराब करने की कोशिश की, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक और प्रतिष्ठा संबंधी नुकसान हुआ. इस मामले में मांगा गया हर्जाना भारतीय स्टार्टअप इतिहास के सबसे बड़े कानूनी दावों में से एक माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Waaree Renewable का शानदार प्रदर्शन, रेवेन्यू दोगुना तो तीन गुना बढ़ा मुनाफा ; शेयर ने तीन दिनों में दिया 20% से अधिक रिटर्न

क्यों है यह मामला अहम

यह कानूनी टकराव ऐसे समय सामने आया है जब BYJU’s पहले से ही गंभीर वित्तीय संकट, बड़े पैमाने पर छंटनी, और निवेशकों के विश्वास में गिरावट जैसे कई मोर्चों पर जूझ रही है. इस मुकदमे का असर न सिर्फ कंपनी, बल्कि भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम पर भी पड़ सकता है.