8वें वेतन आयोग में पे स्केल पर होंगे 3 बड़े बदलाव! लागू हुआ तो खत्म हो जाएंगे ये सैलरी स्ट्रक्चर

केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के लिए टर्म ऑफ रेफरेंस (ToR) पर सुझाव मांगे हैं. इसपर JCM स्टाफ साइड ने सरकार को सुझाव दिया है कि लेवल 1-6 के पे स्केल का विलय कर दिया जाए और DA/DR को बेसिक वेतन में जोड़ा जाए. इसके अलावा अंतरिम राहत, पेंशन बहाली (OPS) और पेंशन वृद्धि की भी मांग की गई है.

लेवल 1-6 के पे स्केल का विलय कर दिया जाए और DA/DR को बेसिक वेतन में जोड़ा जाए. Image Credit: money9live

Pay Scale Merger: नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) स्टाफ साइड ने सरकार से 8वें वेतन आयोग को लेकर के एक बड़ी मांग की है. अगर ये मांग सरकार मानती है तो मौजूदा सैलरी स्ट्रक्चर से कई स्ट्र्क्चर खत्म हो जाएंगे. दरअसल केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के बाद, सभी मंत्रालयों से टर्म ऑफ रेफरेंस (ToR) पर सुझाव मांगे थे. अब JCM ने सरकार को अपने सुझाव सौंपे हैं, जिनमें लेवल 1 से 6 तक के पे स्केल को मर्ज करने (विलय) की मांग की गई है. इसके अलावा, भत्तों (Allowances) और अन्य लाभों में सुधार के सुझाव भी शामिल हैं. JCM ने सरकार से अनुरोध किया है कि ToR को अंतिम रूप देने से पहले एक स्थायी समिति की बैठक बुलाई जाए, ताकि कर्मचारियों की मांगों पर विस्तृत चर्चा हो सके.

प्रमुख टर्म ऑफ रेफरेंस (ToR)

मौजूदा सैलरी स्ट्रक्चर :

विलय का प्रस्ताव

लेवल 1 और लेवल 2 का विलय

लेवल 3 और लेवल 4 का विलय

7वीं वेतन आयोग के दौरान किस ग्रेड पे की सैलरी कितनी हैे.

पे बैंड 1(5200 – 20200)
ग्रेड पे18001900200024002800
वर्तमान इंट्री पे700077308460991011360
रेशनलाइज एंट्री पे (2.57)7000*(2.57) =180007730*(2.57) =199008460*(2.57) =217009910*(2.57) =2550011360*(2.57) =29200

DA/DR का विलय और अन्य प्रमुख मांगें

महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को बेसिक वेतन में जोड़ना

अंतरिम राहत (Interim Relief)

रिटायरमेंट और पेंशन सुधार की मांगें

पेंशन बहाली की अवधि घटाने का प्रस्ताव

रिटायरमेंट और पेंशन सुधार की मांगें

पेंशन बहाली की अवधि घटाने का प्रस्ताव

पेंशन में बढ़ोतरी

पुराने और नए पेंशनर्स में समानता

JCM (नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी) क्या है?

Latest Stories