अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से पहले अपनाएं ये टिप्स तो होगा फायदा, नहीं तो झेलेंगे बड़ा नुकसान
अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल 2025 को भारत में मनाया जाएगा. ऐसे में बड़ी तादाद में लोग सोने की खरीदारी करते हैं. इससे पहले आप सोना खरीदे, आपको कुछ चीजें मालूम होनी चाहिए. इनकी मदद से आप सोने के नाम पर होने वाले धोखे और फ्रॉड से बच सकते हैं. जानें सोना खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Akshaya Tritiya and Gold: भारत में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन सोना खरीदने को काफी शुभ माना जाता है. भारतीय संस्कृति में इस दिन सोने की खरीदारी को समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. अगर आप भी अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातें मालूम होनी चाहिए जिससे सही फैसला लिया जा सके. साथ ही नुकसान से खुद का बचाव कर सकें. यहां हमने 8 आसान और अहम सुझाव दिए गए हैं जो आपको सोना खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए.
सोना खरीदने से पहले ये 8 बातें जानें
सोने की शुद्धता जांचें- हमेशा 24 कैरट, 22 कैरट, या 18 कैरट जैसे शुद्ध सोने का चयन करें. सोने की शुद्धता के लिए हॉलमार्क (BIS) सर्टिफिकेट जरूर देखें. यह गारंटी देता है कि सोना असली और हाई क्वालिटी का है.
ज्वैलरी की कीमत सोने से अधिक- प्रति ग्राम जो कीमत आप देखते हैं वह लागत का केवल एक हिस्सा है. खरीदने के बाद मेकिंग चार्ज, जीएसटी 3 फीसदी और हॉलमार्किंग चार्ज जोड़े जाते हैं. इससे ज्वैलरी बेस्ड गोल्ड रेट से कहीं ज्यादा महंगे हो जाते हैं.
मेकिंग चार्ज पर ध्यान दें– गहनों की कीमत सिर्फ सोने की नहीं होती. इसमें मेकिंग चार्ज और डिजाइन लागत भी शामिल होती है. ये चार्ज 10-20 फीसदी तक हो सकते हैं इसलिए पहले इसकी तुलना करें.
वर्तमान सोने की कीमत जानें- सोने की कीमत रोज बदलती है. खरीदने से पहले ऑनलाइन या जौहरी से आज की कीमत पता करें ताकि आपको सोने का सही दाम मिले.
विश्वसनीय जौहरी चुनें- हमेशा नामी और भरोसेमंद दुकान से सोना खरीदें. ऑनलाइन खरीदारी के लिए भी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का ही चुनाव करें. ऐसा न होने पर लोगों के साथ असली सोने के नाम पर ठगी हो सकता है.
बिल जरूर लें- सोना खरीदते समय हमेशा पक्का बिल लें. इसमें सोने की मात्रा, शुद्धता और कीमत का विवरण होना चाहिए. यह भविष्य में बेचने या बदलने में काफी काम आता है.
सोने के सिक्के या बार पर विचार करें- अगर आप निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं, तो गहनों की जगह सोने के सिक्के या बार खरीदें. इनमें मेकिंग चार्ज नहीं लगता. इसके अलावा ईटीएफ या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर भी विचार कर सकते हैं.
बाजार के रुझान देखें- सोने की कीमतें वैश्विक और स्थानीय कारकों पर निर्भर करती हैं. अगर कीमत बहुत ज्यादा है तो थोड़ा इंतजार करने पर विचार करें. हो सकता है कीमत में गिरावट आ जाए.
क्यों है यह महत्वपूर्ण?
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि एक बड़ा वित्तीय निर्णय भी है. सही जानकारी और सावधानी से आप न केवल अपनी संस्कृति का हिस्सा बन सकते हैं बल्कि अपने पैसे का सही निवेश भी कर सकते हैं. इन 8 सुझावों को अपनाकर आप सुनिश्चित करें कि आपका सोना खरीदना एक लाभकारी और सुरक्षित अनुभव होता है या नहीं.