IND vs USD : डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ रुपया, 27 पैसे चढ़कर 84.96 पर बंद
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में लगातार दूसरे दिन मजबूती आई है. मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और एफआईआई के प्रवाह के कारण रुपया 27 पैसे बढ़कर 84.96 पर बंद हुआ. हालांकि, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की स्थिति ने इस मजबूती को सीमित कर दिया.

INR vs USD के कारोबार में मंगलवार 29 अप्रैल को रुपया 27 पैसे की मजबूती के साथ 84.96 के स्तर पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा दिन है, जब डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है. दो दिन में रुपया 45 पैसे मजबूत हो चुका है. यह इस वजह से भी अहम है कि दोनों दिन डॉलर इंडेक्स में भी तेजी का रुख रहा है. इसके बाद भी रुपये ने डॉलर को मात दी है. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई. इसके बाद भी विदेशी निवेशकों का रुख भारत को लेकर पॉजिटिव बना हुआ है. फॉरेन करेंसी ट्रेडिंग से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि मंगलवार को रुपये का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था, लेकिन डॉलर की मजबूती और पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव ने रुपये की वृद्धि को सीमित कर दिया.
कैसा रहा आज रुपये का कारोबार?
इंटर बैंक फॉरेन करेंसी मार्केट में रुपये की ओपनिंग मंगलवार को 85.06 पर हुई. इसके बाद डॉलर के मुकाबले 84.96 के इंट्रा-डे लो और 85.40 के इंट्रा हाई के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.96 पर 27 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को रुपये में 18 पैसे की मजबूती आई, जिसके बाद भाव बढ़कर 85.23 डॉलर पर बंद हुआ था.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहते हैं, “निकट भविष्य में डॉलर के खिलाफ रुपये को स्पॉट रेट पर 84.94 पर बड़ा सपोर्ट मिल सकता है. इसके अलावा 85.70 पर एक रेजिस्टेंस बना हुआ है. इस तरह फिलहाल, रुपया इसी रेंज में बना रह सकता है.” परमार का कहना है कि रुपये में मजबूती के कई कारण हैं. पहला बड़ा कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट है. इसके अलावा भारतीय बाजार में विदेशी निवेश का इनफ्लो बढ़ा है. इसके साथ ही भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर जल्द कोई नतीजा निकल सकता है. इन सभी स्थितियों की वजह से रुपये में मजबूती का रुख बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Ventura Report: पिछली अक्षय तृतीया से सोना 30 फीसदी बढ़ा, अगले साल तक इतना होगा भाव!
Latest Stories

मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, जानें- अब कितने रुपये में मिलेगा एक लीटर

अक्षय तृतीया पर बिक सकता है 12 टन सोना, 16,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद

इंडसइंड बैंक के MD और CEO सुमंत कठपालिया ने दिया इस्तीफा, बुधवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल
