KYC अपडेट से लेकर UPS में स्विच की डेडलाइन नजदीक, 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम वरना रुक जाएगी पेंशन

नवंबर खत्म होने में अब सिर्फ छह दिन बचे हैं और इसी के साथ कई अहम बैंकिंग और पेंशन संबंधी कामों की डेडलाइन भी नजदीक आ चुकी है. KYC अपडेट से लेकर NPS-UPS स्विच और लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन नजदीक है. अगर ये काम समय पर नहीं हुए, तो आप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं साथ ही पेंशन भी रुक सकती है.

Deadline alert for November 30: Image Credit: Canva/ Money9

Deadline alert for November 30: नवंबर का महीना खत्म होने में केवल 6 दिन बचे हैं. इस महीने की समाप्ति के साथ ही कई बैंकिंग कामों की डेडलाइन भी खत्म हो जाएगी, जिसके बाद ग्राहक बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे. साथ ही पेंशनर्स का पेंशन अटक जाएगी. इसे फिर से रिस्टोर करने के लिए 30 नवंबर 2025 कई बड़े कामों की आखिरी तारीख है. पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को KYC अपडेट करना जरूरी है, सरकारी कर्मचारियों को NPS से UPS में स्विच करने का मौका है और पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है. अगर ग्राहकों ने ये काम समय पर नहीं तो खाते कुछ समय के लिए बंद किए जा सकते हैं या पेंशन रुक सकती है. इसलिए डेडलाइन खत्म होने से पहले ही इसे पूरा कर लें.

PNB KYC अपडेट

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को चेतावनी दी है कि जिन खातों का KYC 30 सितंबर 2025 तक होना था, उन्हें 30 नवंबर 2025 तक अपडेट कराना जरूरी है. RBI के नियम के मुताबिक ऐसा न करने वाले ग्राहक खाते से ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे है. KYC अपडेट करना बहुत आसान है. आप PNB ONE ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, रजिस्टर्ड ईमेल, पोस्ट, व्हाट्सऐप, SMS या किसी भी ब्रांच में जाकर कर सकते हैं इसे अपडेट कर सकते हैं. समय पर KYC करने से बैंक अकाउंट सेफ रहता है और धोखाधड़ी से बचाव होता है.

NPS से UPS में स्विच

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए NPS से नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में जाने का मौका 30 नवंबर 2025 तक है. पहले यह तारीख 30 जून और फिर 30 सितंबर थी, लेकिन कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने दूसरी बार बढ़ाई है. अब यह आखिरी मौका हो सकता है. UPS में पेंशन ज्यादा सुरक्षित और टैक्स बचत का लाभ ले सकते हैं. इसलिए जो कर्मचारी एनपीएस से यूपीएस में स्विच करना चाहते हैं वे 30 नवंबर तक ऐसा कर सकते हैं.

पेंशनर्स जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

देश भर के सभी पेंशनर्स को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. इस बार भी 30 नवंबर 2025 आखिरी तारीख है. अगर पेंशनर्स यह जमा नहीं करेंगे तो दिसंबर से पेंशन रुक जाएगी. बाद में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने पर पेंशन फिर शुरू हो जाएगी और रुकी हुई राशि भी एक साथ मिल जाएगी. अब लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे भी जमा किया जा सकता है. जीवन प्रमाण ऐप, डोरस्टेप बैंकिंग, पोस्ट ऑफिस या बैंक में बायोमेट्रिक से आसानी से बन जाता है.

Latest Stories

क्या हैं वॉरेन बफेट की अचूक निवेश रणनीतियां जिसका उपयोग करके आप भी करियर में बढ़ सकते हैं आगे

1 साल की FD पर मिल रहा है 7.4% तक ब्याज, जानें किन बैंकों में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न; कब कटता है TDS

नए लेबर कोड लागू होने के बाद अब आपकी सैलरी स्लिप में दिखेगा ये बड़ा बदलाव, रोस्टर भी होगा अलग! जानें 5 बड़े चेंजेज

स्मार्ट सेविंग, पावरफुल ग्रोथ, लंबी उम्र का फंड; जानें कैसे SIP, EPF और NPS बनाएंगे आपका मजबूत फाइनेंशियल फ्यूचर

आपकी जेब को मजबूत बनाएंगी ये 20 आदतें, बिना लाइफस्टाइल बदले जानें स्मार्ट मनी मैनेजमेंट; चेक करें लिस्ट

SIP और PPF में कहां है निवेश का बेहतर मौका, ₹7500 के निवेश से पाएं 36 लाख का फंड! जानें रिस्क-रिटर्न का पूरा गणित