पहली तारीख को मिली गुड न्‍यूज, 17 रुपये सस्‍ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, दिल्‍ली से मुंबई तक के चेक करें रेट

1 मई 2025 से कई नियम बदल गए हैं, तेल कंपनियों ने भी LPG रेट में बदलाव किए हैं. नए बदलाव के तहत 19 किलो वाला कम‍र्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं, जिससे रेस्‍त्रां और होटल वालों को राहत मिलेगी, हालांकि घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कमर्शियल गैस हुआ सस्‍ता Image Credit: money9

1st May Commercial Gas Rate: 1 मई 2025 यानी आज से कई वित्‍तीय बदलाव हुए हैं, चूंकि हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भी भी LPG के दाम में बदलाव करती हैं, तो इस बार भी इसमें चेंजेस देखने को मिले. 1 मई को कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं, इसमें 17 रुपये तक की कटौती की गई है. जिससे रेस्तरां, होटल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए बड़ी राहत मिली है. हालांकि घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तो दिल्‍ली से मुंबई तक इस कटौती के बाद 19 किलो वाले क‍मर्शियल सिलेंडर के क्‍या हैं दाम, यहां करें चेक.

1 मई को लागू नई कीमतों के अनुसार, 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम इस प्रकार हैं:

दो बार से घटे दाम

तेल कंपनियां कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार दो महीनों से कटौती कर रही हैं. पहले अप्रैल में हुई कटौती के तहत सिलेंडर के दाम में 41 रुपये की कमी आई थी, जिससे दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1762 रुपये का हो गया था. अब 1 मई 2025 में भी 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 17 रुपये घटाए गए हैं. इसके पहले मार्च में इसमें 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

कैसे तय होती हैं कीमतें?

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय ईंधन कीमतों और विदेशी विनिमय दर के आधार पर LPG और एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें संशोधित करती हैं.