Gold Rate Today: ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में नरमी, रिटेल में चमक बरकरार, 98000 के पार कीमत
वैश्विक स्तर पर सोना सस्ता हो गया है, लेकिन घरेलू स्तर पर सोने में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. रिटेल लेवल पर भाव वही बने हुए हैं. निवेशक अभी भी सोने को बेहतर निवेश का जरिया मान रहे हैं. चूंकि आज लेबर डे की वजह से एमसीएक्स बंद है, लेकिन दूसरे सेशन में सोने में ट्रेड कर सकेंगे.
Gold Rate Today: वैश्विक बाजारों में दबाव कम होने से भारत में भी सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है, लेकिन रिटेल लेवल पर सोने की चमक अभी भी बरकरार है. 1 मई को सोना 98000 रुपये के पार पहुंच गया है. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी ने बाजार में रौनक ला दी. निवेशक अभी भी सोने को निवेश का बेहतर जरिया मान रहे हैं.
रिटेल में आज कितनी है सोने की कीमत?
1 मई 2025 को देशभर में मजदूर दिवस और मुंबई में महाराष्ट्र दिवस मनाया जा रहा है. इस कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की ट्रेडिंग दिन के पहले सत्र में बंद है. हालांकि, निवेशक दूसरे सेशन यानी शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक इसमें ट्रेड कर सकेंगे. ऐसे में रिटेल लेवल पर सोने के आज के भाव की बात करें ते तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट सोना 98,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 89,900 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. कल्याण ज्वेलर्स के Candere वेबसाइट के मुताबिक 1 मई को 24 कैरेट वाले सोने के भाव 98,030 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए, जबकि 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 89,800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं पेटीएम में एक ग्राम सोना 9617 रुपये पर मिल रहा है.
अक्षय तृतीया पर दिखी सोने की चमक
30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी से बाजार में रौनक देखने को मिली. इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 से 2025 के बीच सोने की कीमतों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. लंबी अवधि में देखें तो कुछ सालों में सोने ने निवेशकों को 100 फीसदी रिटर्न दिया है. ऐसे में निवेशकों के लिए सोना एक भरोसेमंद और सुरक्षित ठिकाना बन गया है.
वैश्विक स्तर पर गिरा सोना
घरेलू लेवल पर भले ही सोने की कीमत में बहुत बदलाव देखने को नहीं मिल रहा हो, लेकिन वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आई है. यूएस मार्केट के संभलने पर सोने पर दबाव बढ़ा है. स्पॉट गोल्ड की कीमत आज 2.42% गिरकर 3,229.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.