EPS-95 Pension ₹7,500 नहीं दे पाएगी सरकार, ₹5,000 मंथली पेंशन के लिए हो जाओ तैयार!
ईपीएस-95 पेंशन को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों में लंबे समय से ₹7,500 न्यूनतम पेंशन की मांग चल रही है, लेकिन मौजूदा हालात में सरकार के लिए इतनी बड़ी राशि देना आसान नहीं दिख रहा है. पेंशन योजना का संचालन Employees’ Provident Fund Organisation के तहत होता है, जहां फंड की आय और पेंशनभोगियों की बढ़ती संख्या के बीच संतुलन बनाना बड़ी चुनौती है. सरकार और श्रम मंत्रालय के स्तर पर चल रही चर्चाओं से संकेत मिलते हैं कि फिलहाल ₹7,500 पेंशन पर सहमति बनना मुश्किल है. ऐसे में पेंशन को धीरे-धीरे बढ़ाकर करीब ₹5,000 प्रति माह तक ले जाने का विकल्प ज्यादा व्यवहारिक माना जा रहा है. इससे सरकार पर वित्तीय दबाव भी सीमित रहेगा और पेंशनर्स को मौजूदा बेहद कम पेंशन से कुछ राहत भी मिलेगी.
सीधे शब्दों में कहें तो आने वाले समय में ईपीएस-95 पेंशनधारकों को बड़ी छलांग की बजाय सीमित बढ़ोतरी के लिए तैयार रहना चाहिए.
More Videos
बढ़ गई आधार की फीस! अब ₹50 नहीं देने होंगे ₹75। जानिए वजह, ऑनलाइन आवेदन और स्टेटस चेक का पूरा तरीका
असम सरकार का बड़ा फैसला, 8th State Pay Commission किया का गठन
EY Report on Indians Income: अब नहीं रहेगा कोई गरीब, करोड़ों में खेलेंगे भारतीय!




