
Tax Regime को कैसे बदला जाए?
मिडिल क्लास को राहत देते हुए Finance Minister Nirmala Sitharaman ने सीधे 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है लेकिन ये राहत New Tax Regime के तहत दी गई है. सरकार के इस कदम का उद्देश्य न्यू टैक्स रिजीम को बढ़ावा देना है. कई लोग ओल्ड टैक्स रिजीम की तरह छूट न मिलने के कारण न्यू टैक्स रिजीम की आलोचना करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि न्यू टैक्स रिजीम में कोई छूट उपलब्ध नहीं है. इसके तहत वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन दिया जाता है. इसी के साथ 12 लाख 75 हजार रुपये की इनकम या आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. हालांकि पुरानी टैक्स व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है.Tax Regime को कैसे बदला जाए? इसके नियम क्या हैं? जानने के लिए देखें Money9 का ये वीडियो.
More Videos

NPCI का बड़ा कदम, अब UPI से होगी 10 लाख रुपये तक की पेमेंट!

Loan against Mutual Fund: PhonePe, Paytm, BharatPe, Cred – अब इन ऐप्स पर चुटकियों में मिलेगा लोन

रिफंड से लेकर लोन-वीजा तक, ITR लेट फाइलिंग पर हो सकता है बड़ा नुकसान
