10 लाख से ज्यादा की कार पर लगता है TCS, रिफंड पाने के लिए करें ये काम, चेक करें अपनी रसीद

सोजिए आप 12 लाख रुपये की कार खरीदते हैं, और उस पर आपसे 1 फीसदी TCS वसूला जाता है. यानी 12 हजार रुपये का TCS. तो क्या आप इसका रिफंड ले सकत हैं? हर किसी को इसका रिफंड नहीं मिलता, तो किसे मिलता है? किन शर्तों के तहत मिलता है? और कैसे मिलता है? यहां जानें सब कुछ...

कार पर लगता है TCS, कैसे मिलेगा रिफंड? Image Credit: Freepik/Canva

How To Claim TCS Refund On Car Purchase: इस साल अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप ये फैसला लेते हैं कि एक कॉम्पेक्ट SUV खरीदी जाएगी जो 12-14 लाख के बीच आपको पड़ेगी. इस पर कंपनी तमाम तरह के चार्जेज और टैक्स वसूलेगी. लेकिन शोरूम द्वारा वसूला गया एक तरह का टैक्स, आपको वापस मिल जाएगा. रिफंड अमाउंट 10 हजार से ज्यादा का होगा. इसलिए टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स यानी TCS को नजरअंदाज मत कीजिएगा. TCS का रिफंड मिल जाता है लेकिन कुछ शर्तों के साथ. वो शर्तें क्या हैं, यही हम आपको यहां स्टेप-बाय-स्टेप और आसान भाषा में समझाएंगे. इसलिए कार खरीद ली है तो अपनी रसीद को चेक कर लें और खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये सब पढ़ जाइए.

TCS क्या होता है?  

पहले समझ लीजिए TCS एक तरह का टैक्स है, जो बेचने वाला यानी कार डीलर ग्राहक से खरीद के समय वसूल लेता है. लेकिन हर कार पर TCS नहीं देना होता. अगर आप 10 लाख से कम की कार (एक्स शोरूम कीमत) खरीद रहे हैं तो आपसे कोई TCS नहीं वसूला जाएगा लेकिन अगर आप 10 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली कार खरीदते हैं तो डीलर आपसे 1% TCS काटकर सरकार के खाते में जमा करेगा, जो आपको कुछ शर्तों के साथ सरकार वापस कर देती है.

TCS क्यों लिया जाता है?

TCS वसूलना सरकार के लिए जरूरी हो गया है ताकि इतनी बड़ी रकम के लेन-देन पर नजर रखी जा सके, उसे ट्रैक किया जा सके. इससे टैक्स चोरी भी रुक जाएगी और सरकार को समय पर टैक्स भी मिल जाएगा.

कार पर कितना लगता है TCS?

अगर आप एक्स शोरूम कीमत पर 10 लाख से ज्यादा कीमत की कार खरीदते हैं, तो डीलर 1% TCS जोड़ देगा और इसे आपके PAN नंबर के तहत सरकार को जमा कर देगा. ध्यान रहे यहां ऑन-रोड प्राइस की बात नहीं हो रही है.  

लेकिन लाखों रुपये पर जब 1% TCS लग जाता है तो इसका असर यह होता है कि आपकी कार की कीमत और भी बढ़ जाती है जिसका वजन आपके बजट पर पड़ता है. लेकिन यह कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं है. इसे आप ITR भरते समय एडजस्ट या रिफंड किया जा सकता है.  

यही नहीं कुछ मामलों में TCS की दर 5% भी हो सकती है, कब?:  

TCS का अमाउंट कितना होता है?

ध्यान रहे कि TCS कार (एक्स शोरूम) की कुल कीमत पर लगता है, जिसमें अन्य टैक्स या चार्ज भी शामिल हो सकते हैं. इसलिए कार खरीदने से पहले इस अतिरिक्त लागत को ध्यान में रखना जरूरी हो जाता है.  

TCS रिफंड कैसे क्लेम करें?  

TCS का रिफंड केवल उसी को मिल सकता है जिसकी कुल टैक्स देनदारी कम और TCS की रकम ज्यादा है. तो अगर TCS आपकी टैक्स देनदारी से ज्यादा है तो आपको अतिरिक्त राशि रिफंड के रूप में मिलेगी.

TCS रिफंड के लिए क्या करना होगा?  

1) इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स लगेंगे:

2) ITR फाइल करें:  

3) रिफंड क्लेम करें:  

अगर आपका रिफंड बनता है, तो यह कुछ हफ्तों में आपके बैंक खाते में आ जाएगा.