बार-बार रिजेक्ट हो रहा पर्सनल लोन? आपकी गलती नहीं, ये 3 आसान टिप्स सुधार सकते हैं आपका क्रेडिट स्कोर
अगर आपका पर्सनल लोन बार-बार रिजेक्ट हो रहा है या आपको हाई ब्याज दर मिल रही है, तो वजह हो सकता है आपका कम क्रेडिट स्कोर. अच्छी खबर यह है कि कुछ छोटे और स्मार्ट कदमों से आप अपना स्कोर सुधार सकते हैं और आसानी से लोन पा सकते हैं. जानिए कौन से हैं ये 3 जरूरी स्टेप्स.
How to improve Credit Score: अगर आप बार-बार पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं और हर बार आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाता है, या फिर आपको बहुत ज्यादा ब्याज दर पर ही लोन मिल रहा है तो इसका सबसे बड़ा कारण आपका कम क्रेडिट स्कोर हो सकता है. लेकिन घबराने की बात नहीं है, क्योंकि कुछ आसान और नियमित उपाय अपनाकर आप इस स्कोर को सुधार सकते हैं और बेहतर लोन डील पा सकते हैं. क्रेडिट स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है, जो यह तय करती है कि आप कितने भरोसेमंद बॉरोअर हैं. बैंक और NBFC इसी स्कोर के आधार पर तय करते हैं कि आपको लोन देना है या नहीं, और किस ब्याज दर पर देना है.
क्या होता है क्रेडिट स्कोर और क्यों होता है जरूरी?
क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. 700 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है. जितना ज्यादा स्कोर, उतनी ज्यादा बैंक लोन देने के लिए तैयार होती हैं और वह भी कम ब्याज दर पर. उदाहरण के लिए, अगर दो लोगों ने एक ही बैंक में 2 लाख रुपये के पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है, लेकिन एक का स्कोर 780 है और दूसरे का 640 तो पहला व्यक्ति न सिर्फ जल्दी अप्रूवल पाएगा, बल्कि कम ब्याज दर पर भी लोन ले पाएगा. इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं किन तरीकों को अपनाकर आप अपने क्रेडिट स्कोर को सुधार सकते हैं.
समय पर बिल और EMI का भुगतान करें
अगर आप समय पर EMI या क्रेडिट कार्ड बिल नहीं भरते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को बुरी तरह प्रभावित करता है.
- हर मिस्ड या लेट पेमेंट निगेटिव हिस्ट्री बनाता है.
- EMI के लिए ऑटो-डेबिट ऑप्शन सेट करें या फोन में रिमाइंडर लगाएं.
- कम से कम ‘मिनिमम ड्यू’ जरूर भरें.
- नियमित भुगतान से 3-6 महीनों में स्कोर में सुधार दिखने लगता है.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट का पूरा इस्तेमाल न करें
क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल भी स्कोर पर असर डालता है.
- कोशिश करें कि आपके कार्ड की 30 फीसदी से ज्यादा लिमिट कभी भी इस्तेमाल न हो.
- यानी अगर लिमिट 1 लाख रुपये है, तो 30,000 रुपये से कम का ही इस्तेमाल करें.
- “मैक्स आउट” कार्ड, भले ही आप समय पर चुका दें, स्कोर घटा सकते हैं.
इस्तेमाल का दर | असर |
---|---|
30% से कम | सकारात्मक/न्यूट्रल |
30-50% | हल्का नकारात्मक |
50% से ज्यादा | स्कोर घटने की आशंका |
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जांचें और गलतियां सुधारें
कई बार गलत एंट्री, पुराने बंद हो चुके लोन या किसी और के खाते की डिटेल आपकी रिपोर्ट में आ जाती है, जिससे स्कोर खराब हो जाता है.
- साल में एक बार CIBIL, Experian, Equifax और CRIF Highmark से फ्री रिपोर्ट लें.
- किसी भी अनजान लोन या लेट पेमेंट की जांच करें.
- ऑनलाइन गलती की शिकायत करें 30 दिनों में सुधार हो जाता है.
ये भी पढ़ें- अब नहीं कर पाएंगे रजिस्टर्ड पोस्ट, एक सितंबर से केवल स्पीड पोस्ट, जानें कितना लगेगा पैसा