1 अगस्त से ये 5 नियम होंगे चेंज, आपकी जेब पर होगा असर; UPI, EMI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक हैं शामिल

1 अगस्त, 2025 से आपके वित्तीय जीवन में कुछ बदलाव आने वाले हैं. NPCI ने UPI में बैलेंस चेक और ऑटोपे नियम बदले, SBI ने क्रेडिट कार्ड पर मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद करने का ऐलान किया है. LPG, CNG की कीमतें और ट्रेडिंग आवर्स में कुछ बदलाव संभावित हैं. साथ ही अगस्त में मौद्रिक नीति समिति की बैठक है, जिसमें रेपो रेट में कटौती की संभावना है क्योंकि महंगाई दर रिजर्व बैंक के नियंत्रण रेखा के अंदर है. क्या कुछ बदलने जा रहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Rule Change From 1 August, 202 Image Credit: Canva/ Money9

Rule Change From 1 August, 2025: 1 अगस्त, 2025 से कुछ ऐसे नियमों में बदलाव हो रहे हैं, जो आपके वित्तीय लेनदेन को प्रभावित करेंगे. NPCI ने UPI में रोजाना बैलेंस चेक की सीमा 50 और ऑटोपे को गैर-पीक आवर्स तक सीमित किया है. SBI ने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद करने की घोषणा की है. इसके अलावा, LPG, CNG और ट्रेडिंग आवर्स में भी बदलाव संभावित हैं. साथ ही RBI की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक 4 से 6 अगस्त को होने वाली है, इस बैठक में रेपो रेट में कटौती की संभावना है. कल यानी अगस्त की पहली तारीख से होने वाले ये बदलाव का आपके जेब पर सीधा असर पड़ेगा.

UPI के नियमों में बदलाव

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 अगस्त, 2025 से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI के नियमों में कई बदलाव लागू करने की तैयारी में है ताकि इस इंटरफेस को यूजर-फ्रेंडली बनाया जा सके. यूपीआई के अलावा, कुछ अन्य वित्तीय बदलाव भी प्रस्तावित हैं.

NPCI ने सभी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को 31 जुलाई, 2025 तक नए नियम लागू करने का निर्देश दिए हैं. नियम के उलंघन पर UPI, API प्रतिबंध, जुर्माना, नए ग्राहक जोड़ने पर रोक या अन्य उपाय लागू हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस अमेरिकन कंपनी की किस्मत संवारेगा मुंबईकर, 187 साल में पहली बार.. जानें कौन है वो शख्स

इन क्रेडिट कार्ड के नियमों में होगा बदलाव

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर उपलब्ध मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने की घोषणा की है. UCO बैंक SBI कार्ड प्राइम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SBI कार्ड प्राइम, PSB SBI कार्ड प्राइम, KVB SBI कार्ड प्राइम, KVB SBI सिग्नेचर कार्ड और इलाहाबाद बैंक SBI कार्ड प्राइम पर भी मिल रहे एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस को खत्म किया जा रहा है. अब तक इन कार्ड पर 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिल रहा था.

गैसे सिलेंडर के घटेंगे दाम?

उम्मीद जताई जा रही है कि 1 अगस्त, 2025 को CNG, PNG और विमानन टरबाइन ईंधन (ATF) की कीमतों के साथ-साथ LPG सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव होंगे. इनके कीमतों की हर महीने समीक्षा की जाती है और यदि सरकार आवश्यक समझती है, तो उसमें बदलाव किया जा सकता है.

ट्रेडिंग आवर्स में बदलाव

आरबीआई की ओर से कॉल मनी, मार्केट रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो (TREPs) के बाजारों के कारोबारी घंटों में 1 जुलाई, 2025 से बदलाव लागू हुए. इसे दो चरणों में लागू होना है. इसमें कहा गया है कि 1 जुलाई, 2025 से कॉल मनी मार्केट सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहेगा. इस बीच, मार्केट रेपो और TREP के लिए ट्रेडिंग का समय 1 अगस्त, 2025 से शाम 4:00 बजे तक बढ़ा दिया जाएगा. नया समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक है.

क्या घटेगी EMI?

RBI की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक 4 से 6 अगस्त को होने वाली है, इस बैठक में रेपो रेट में बदलाव की संभावना है. हालांकि पिछले तीन बैठक के बाद रेपो दर में कटौती हुई है. फरवरी से अब तक 1 फीसदी या 100 आधार अंक की कटौती हुई है. मौजूदा वक्त में रेपो रेट 5.5 फीसदी है. इसका सीधा असर आपके द्वारा भुगतान किए जा रहे EMI पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन भरिए ITR-3 फॉर्म, शेयर बाजार, क्रिप्टो और बिजनेस से कमाई करने वालों को फायदा