
कैसे फाइल करें ITR: इस बदलाव के बाद अब ज्यादा टैक्सपेयर भर पाएंगे ITR 1 और ITR 4 Form
Financial Year 2024-25 का Income Tax Return फाइल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये ध्यान रहे कि इस बार ITR Filing के लिए ITR 1 Form और ITR 4 Form में कुछ बदलाव किया गया है. अगर आप भी अब तक इन फॉर्म्स को भरते थे तो हम आपको Money9 की इस वीडियो में बताने वाले हैं कि ITR 1 Form और ITR 4 Form में क्या बदलाव हुआ है? क्या ITR 2 Form और ITR 3 Form में भी कुछ बदला गया है? आप कैसे अपने लिए सही ITR Form का चयन कर सकते हैं? और क्या अब आपको ITR के लिए Travel, Hotel Stay, Electricity Bill आदि का भी ब्यौरा रखना होगा? इसके अलावा आईटीआर फाइल करना क्यों जरूरी है. इन तमाम सवालों के जवाब और आईटीआर 1 और आईटीआर 4 फार्म में हुए बदलाव को समझने के लिए आपको हमारे इस वीडियो को पूरा देखना होगा. यह हम आपके सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं हमारे खास मेहमान Chartered Accountant Vinod Rawal. अभी देखें
More Videos

FD पर ये Bank दे रहे हैं सबसे धांसू रिटर्न, यहां मिलेगा आपको अपने निवेश पर सबसे ज्यादा रिटर्न

EPFO अकाउंट से जुड़ा हर काम अब घर बैठे करें, जानें UAN एक्टिवेशन और KYC अपडेट का आसान तरीका

बाजार की उठापटक में ये SIP करेगी कमाल, छोटे इंवेस्टमेंट से बना सकेंगे मोटा पैसा
