
POST Office Monthly Income Scheme: POST Office से हर महीना हजारों कमाएं, ये है पूरी प्रक्रिया
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो नियमित मासिक आय चाहते हैं. यह योजना विशेष रूप से नौकरी से रिटायर हो चुके, गृहणियों या ऐसे लोगों के लिए लाभकारी है जो जोखिम से दूर रहकर सुनिश्चित आय चाहते हैं. इस स्कीम में निवेश कर आप हर महीने 10,000 रुपये तक की नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं, वह भी सुरक्षित तरीके से. हाल ही में सरकार ने छोटी बचत योजनाओं जैसे कि पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स स्कीम (NSC), सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) आदि की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही के लिए ये दरें समान रखी गई हैं. उदाहरण के तौर पर, PPF योजना पर 7.10 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जो टैक्स फ्री होता है. इसमें 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है और आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का लाभ भी मिलता है.
More Videos

Pension Hike Update: क्या PF Pension की राशि में 7,500 होगी? सरकार ने संसद में सुनाया फैसला

UIDAI जल्द लॉन्च करेगा e-aadhaar सिस्टम, Aadhaar से जुड़े काम अब हो जाएंगे और आसान

Post Office Account हो जाएंगे बंद, Post Office का नया नियम; कैसे करें Account Active?
