1 करोड़ का फंड और PPF से सालाना 70000 ब्याज कैसे कमाएं?

PPF (Public Provident Fund) को लॉन्ग टर्म और सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर माना जाता है, जहां निवेशकों को गारंटीड रिटर्न और टैक्स बेनिफिट दोनों मिलते हैं. इसकी मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है, जिसमें आप हर साल न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. लेकिन एक खास रणनीति अपनाकर आप PPF में 1 करोड़ रुपये से अधिक का फंड भी इकट्ठा कर सकते हैं और सालाना 7 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको PPF अकाउंट की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद उसे दो बार 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड करना होगा. यानी, आपको कुल 25 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश करना होगा. 7.1 फीसदी कंपाउंडिंग ब्याज दर के अनुसार, 25 साल बाद आपका कुल निवेश 37.5 लाख रुपये होगा, जिस पर 65.58 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. इस प्रकार, आपके खाते में कुल 1.03 करोड़ रुपये जमा होंगे. यदि आप इस रकम को खाते में ही रहने दें और उसे न निकालें, तो उस पर आगे भी ब्याज मिलता रहेगा. यह तरीका लॉन्ग टर्म वेल्थ बनाने और सुरक्षित रिटायरमेंट के लिए बेहद उपयोगी है.