
रिटायरमेंट के बाद यहां करें पैसा निवेश, बढ़िया रिटर्न के साथ मिलेगी टैक्स में छूट
नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है. अगर आप अभी से टैक्स सेविंग प्लानिंग को शुरू कर देंगे तो आखिरी मौके पर किसी भी जल्दबाजी से बच सकेंगे. इसलिए इसे अभी से शुरू करना होगा. इसके लिए इन्वेस्टमेंट जरूरी होगा. ये इन्वेस्टमेंट 31 मार्च 2024 तक करने होंगे. ऐसे में अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो टैक्स बचाने के लिए निवेश करने होंगे. सेफ इंवेस्टमेंट के साथ साथ टैक्स भी बचाना चाहतें हैं तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस से जुड़ी एक एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जहां आप निवेश कर के टैक्स तो बचा ही लेंगे लेकिन इसके साथ साथ ही आपको बढ़िया रेट ऑफ इंटरेस्ट भी मिलेगा. यानी कमाई भी और बचत भी दोनों होगी. तो चलिए इस वीडियो में समझते हैं कौन सी स्कीम है, कैसे टैक्स बच सकेगा और निवेश से कितना फायदा मिलेगा. यहां देखें पूरा वीडियो और आसान भाषा में समझ लें.
More Videos

भारत के पेंशन सिस्टम को Global Index में मिला 45वें स्थान के साथ Grade D, जानें क्यों खतरनाक है ये रिपोर्ट

PM जनधन योजना के 26% अकाउंट हुए Inactive, जानिए क्यों बढ़ रही है निष्क्रिय खातों की संख्या?

PPF vs RD: टैक्स सेविंग या फिक्स रिटर्न, जानें कौन है आपके लिए बेहतर निवेश विकल्प
