SBI ने लॉन्च की दो नई सेविंग स्कीम, जानें कौन उठा सकता है फायदा

SBI ने दो नई योजनाएं लॉन्च की हैं, हर घर लखपति और एसबीआई पैट्रन्स. हर घर लखपति एक Recurring Deposit योजना है, जो ग्राहकों को ₹1 लाख या उसके गुणकों में बचत करने का अवसर देती है. तो वही SBI पैट्रन्स योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जिसमें Fixed Deposit पर बेहतर ब्याज दरें मिलती हैं.

SBI ने दो नई योजनाएं लॉन्च की हैं, हर घर लखपति और एसबीआई पैट्रन्स. Image Credit:

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 3 जनवरी को दो नई बचत योजनाएं हर घर लखपति योजना और SBI पैट्रन्स योजना लॉन्च की हैं. ये योजनाएं ग्राहकों को बेहतर वित्तीय योजना और बचत के साथ उन्नत रिटर्न देने के उद्देश्य से बनाई गई हैं. ये विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बचत को बढ़ावा देने के इच्छुक कस्टमर के लिए सही हैं. हालांकि इन दोनों योजनाओं पर कितनी फीसदी ब्याज दर दिया जाएगा इसकी जानकारी SBI ने नही दी है.

हर घर लखपति योजना(SBI Har Ghar Lakhpati Scheme)

SBI पैट्रन्स योजना (SBI Patrons Term Deposit Scheme)

कस्टमर को मिलेगा बेहतर रिटर्न

SBI के चेयरमैन सीएस सेट्टी ने योजनाओं के लॉन्च पर कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसे डिपॉजिट प्रोडक्ट्स पेश करना है, जो न केवल बेहतर वित्तीय रिटर्न दें, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों और आकांक्षाओं को भी पूरा करें. हम पारंपरिक बैंकिंग को अधिक समावेशी और प्रभावशाली बनाने के लिए इसे नए तरीके से परिभाषित कर रहे हैं.

नई तकनीकों का उपयोग कर हम हर ग्राहक को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा देना है.

SBI एफडी दरें (वरिष्ठ नागरिकों के लिए)

SBI वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को निम्नलिखित ब्याज दरें प्रदान करता है: