UPI Credit Line: क्रेडिट कार्ड होंगे खत्म, UPI से ही ले सकेंगे उधार!
डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक बडा बदलाव आने वाला है, जिससे क्रेडिट कार्ड पर निर्भरता धीरे-धीरे कम हो सकती है. आने वाले समय में उपभोक्ताओं को उधार लेकर खरीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पडेगी, क्योंकि यह सुविधा अब सीधे UPI के जरिए मिलने वाली है. UPI Credit Line के तहत यूजर्स अपने बैंक अकाउंट से पैसा कटे बिना सामान और सेवाओं की खरीदारी कर सकेंगे. खास बात यह है कि यह सुविधा Zero Interest यानी बिना ब्याज के उपलब्ध कराई जा सकती है, जिससे छोटे और रोजमर्रा के खर्चों के लिए तुरंत उधार लेना आसान हो जाएगा.
फोन पे, गूगल पे और अन्य UPI ऐप्स के जरिए यूजर किराना, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट और जरूरी घरेलू सामान की खरीदारी उधार पर कर सकेंगे. इससे न केवल कैश फ्लो बेहतर होगा, बल्कि क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सालाना फीस, ब्याज दर और चार्जेज से भी राहत मिलेगी. यह सिस्टम खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है या जो सीमित खर्च के लिए आसान क्रेडिट विकल्प चाहते हैं. कुल मिलाकर, UPI Credit Line भारतीय डिजिटल फाइनेंस सिस्टम को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
More Videos
Uday Kotak on Fixed Deposit : भारतीय बैंकों के लिए टेंशन है FD में खत्म होती दिलचस्पी?
SBI ने बढ़ाए IMPS सर्विस चार्ज, 15 फरवरी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना पड़ेगा भारी!
Sovereign Gold Bond : SGB में भारी लॉस के बाद इसे बदलकर नई स्कीम लाएगी सरकार?




