10 साल में बनना है करोड़पति? ये हैं 2 तरीके, जानें हर महीने निवेश करना होगा कितना पैसा?
सही निवेश रणनीति अपनाकर 10 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है. स्टेप-अप जैसी रणनीति म्यूचुअल फंड व गोल्ड जैसे एसेट अहम भूमिका निभाते हैं. म्यूचुअल फंड में अपेक्षाकृत ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है, जबकि गोल्ड स्थिरता देता है. आइये जानते हैं कि अगर किसी को 10 साल में करोड़पति बनना है तो उसे हर महीने कितना निवेश करना होगा.
भारत में करोड़पति बनना करोड़ों लोगों का सपना है. यह न सिर्फ आर्थिक स्थिरता का प्रतीक है, बल्कि सुरक्षित रिटायरमेंट और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने का भी आधार बनता है. आमतौर पर लोग लंबे समय तक नियमित बचत और निवेश के जरिए इस लक्ष्य को हासिल करने की योजना बनाते हैं, लेकिन सही रणनीति अपनाकर यह लक्ष्य अपेक्षा से पहले भी पाया जा सकता है. इसके लिए निवेशकों को कुछ हद तक अधिक जोखिम लेने वाले, लेकिन ज्यादा रिटर्न देने वाले विकल्पों पर ध्यान देना पड़ता है. आइये जानते हैं कि 10 साल में करोड़पति बनने के लिए किसी को हर महीने कितना पैसा निवेश करना पड़ेगा.
क्या है एक्सपर्ट्स का मानना
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 10 साल की निवेश अवधि हाई-रिस्क इनवेस्टमेंट के लिए एक संतुलित होती है. स दौरान बाजार के उतार-चढ़ाव का असर औसतन संतुलित हो जाता है और कंपाउंडिंग का पूरा फायदा मिलता है. इसके अलावा, निवेशकों को शर्ट टर्म नुकसान से उबरने का भी पर्याप्त समय मिल जाता है. ऐसे में सही एसेट क्लास का चुनाव बेहद अहम हो जाता है, खासकर तब जब लक्ष्य 1 करोड़ रुपये का फंड बनाना हो. म्यूचुअल फंड और गोल्ड जैसे विकल्प लंबे समय में निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने में सक्षम रहे हैं. आइये जानते हैं.
स्टेप-अप निवेश की अहम भूमिका
अगर लक्ष्य बड़ा है तो ‘स्टेप-अप’ निवेश रणनीति बेहद उपयोगी साबित होती है. इस तकनीक में निवेशक हर साल अपनी निवेश राशि को धीरे-धीरे बढ़ाते हैं. आमतौर पर यह बढ़ोतरी आय में होने वाले इजाफे के साथ जोड़ी जाती है, जिससे निवेशक पर अचानकफाइनेंशियल दबाव नहीं पड़ता और निवेश का डिसिप्लिन भी बना रहता है.
म्यूचुअल फंड से 1 करोड़ रुपये का टारगेट
अगर कोई निवेशक 10 साल तक हर महीने 30,000 रुपये का निवेश करता है और हर साल इसमें 10 प्रतिशत का स्टेप-अप करता है, तो कुल निवेश राशि करीब 57.37 लाख रुपये हो जाएगी. यदि इस निवेश पर औसतन 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है, तो अनुमानित रिटर्न करीब 43.85 लाख रुपये हो सकता है. इस तरह 10 साल में कुल वैल्यू लगभग 1.01 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.
गोल्ड में निवेश से 1 करोड़ रुपये का टारगेट
वहीं, अगर कोई निवेशक गोल्ड में हर महीने 33,000 रुपये का निवेश करता है और इसमें 10 प्रतिशत वार्षिक स्टेप-अप करता है तो 10 साल की अवधि में करीब 63.11 लाख रुपये का निवेश बनता है. यदि गोल्ड से औसतन 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता रहे तो अनुमानित रिटर्न करीब 37.40 लाख रुपये हो जाएगा और कुल वैल्यू लगभग 1 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.