नए साल में होने वाले है कौन-कौन से 10 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर क्या पड़ेगा असर?
1 जनवरी 2026 से देश में कई नियमों और नीतियों में बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर पड़ेगा. नए साल की शुरुआत के साथ गैस की कीमतों में बदलाव, कार कंपनियों की ओर से दाम बढ़ाने के फैसले और टैक्स से जुड़े कुछ नए नियम लागू किए गए हैं. इसके अलावा म्यूचुअल फंड निवेश से जुड़े नियमों में बदलाव और रेलवे टिकट बुकिंग के कुछ प्रावधान भी अपडेट हुए हैं.
डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए National Payments Corporation of India के तहत UPI नियमों में बदलाव अहम हैं, जिससे यूजर्स को ज्यादा सतर्क रहना होगा. वहीं सैलरीड कर्मचारी और पेंशनर्स को इनकम टैक्स से जुड़े बदलावों पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. Government of India का दावा है कि इन बदलावों का मकसद सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और मजबूत बनाना है. कुछ फैसले महंगाई बढ़ा सकते हैं, जबकि कुछ से राहत मिलने की उम्मीद है.
More Videos
8th Pay Commission Salary Hike: क्या दूर हो गया सैलरी, पेंशन का सबसे बड़ा कनफ्यूजन?
SARFAESI Act में बड़ा बदलाव, लोन डिफॉल्टर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी; नए बदलावों पर खास रिपोर्ट
Small Savings Scheme interest rates: घटती ब्याज दरों में भी स्मॉल सेविंग स्कीम्स करेंगी मालामाल?




