दिल्ली में बनेगा 48 मंजिला ‘DDA Towering Heights’, 31 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लैट्स की बुकिंग; जानें प्रक्रिया

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी की सबसे ऊंची आवासीय इमारत ‘DDA Towering Heights’ के लिए फ्लैट बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है. यह प्रोजेक्ट कड़कड़डूमा, ईस्ट दिल्ली हब में बनाया जा रहा है और इसमें 48 मंजिल (155 मीटर ऊंचाई) की आधुनिक इमारत तैयार की जाएगी.

रियल स्टेट Image Credit: FREEPIK

DDA Towering Heights Registration Process: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर को घोषणा की कि वह जल्द ही राजधानी की सबसे ऊंची इमारत ‘DDA Towering Heights’ में फ्लैट्स की बिक्री शुरू करने जा रहा है. यह प्रोजेक्ट पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित ईस्ट दिल्ली हब में बनाई जा रही है. DDA ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होगी और इच्छुक खरीदार 21 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे.

सबसे ऊंची इमारत

यह इमारत कुल 48 मंजिला होगी और इसकी ऊंचाई लगभग 155 मीटर होगी, जो दिल्ली में अब तक किसी भी आवासीय भवन से अधिक है. यह प्रोजेक्ट दिल्ली का पहला ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) मॉडल आधारित प्रोजेक्ट है, जिसे रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) की मंजूरी भी मिल चुकी है.

दिल्ली का नया ‘ईस्ट दिल्ली हब’

यह पूरा ईस्ट दिल्ली हब करीब 30 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया जा रहा है. DDA इसे एक Mixed-use Urban Centre बना रहा है, जिसमें रिहायशी, व्यावसायिक और सार्वजनिक सुविधाएं शामिल होंगी. इसका उद्देश्य एक ऐसा इलाका तैयार करना है, जहां लोग पैदल चलकर या साइकिल से ही ज्यादातर दैनिक काम निपटा सकें.

पहले चरण में 1,026 प्रीमियम फ्लैट्स

इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत DDA कुल 1,026 दो बेडरूम वाले प्रीमियम फ्लैट्स पेश करेगा. इन फ्लैट्स की बिक्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ई-ऑक्शन के जरिये की जाएगी. फ्लैट्स की कीमत 1.78 करोड़ रुपये से 3.09 करोड़ रुपये के बीच होगी और इनका आकार 142 वर्गमीटर से 250 वर्गमीटर के बीच रहेगा. प्रोजेक्ट में रहने वालों को कई नई सुविधाएं भी दी जाएंगी, जैसे-

आवेदन और ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया

‘DDA Towering Heights’ के ब्रॉशर 25 अक्टूबर से DDA की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. रजिस्ट्रेशन और ईएमडी (Earnest Money Deposit) जमा करने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 21 नवंबर तक चलेगी. सभी दस्तावेजों की अंतिम सबमिशन की तारीख 24 नवंबर तय की गई है. इसके बाद 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक ई-ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. ई-ऑक्शन में चुने गए खरीदारों को कुल मूल्य का 75 फीसदी तुरंत जमा करना होगा, जबकि बाकी 25 फीसदी जुलाई 2026 तक देना होगा. इसी समय परियोजना के फ्लैट्स का कब्जा देने की योजना है.

प्रोजेक्ट का इतिहास और निर्माण में देरी

इस प्रोजेक्ट की नींव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिसंबर 2019 में रखी थी. निर्माण कार्य में कुछ समय के लिए देरी हुई क्योंकि प्रोजेक्ट को फॉरेस्ट क्लीयरेंस और पानी व सीवरेज कनेक्शन की अनुमति मिलने में दिक्कतें आई थीं. अब इन सभी अड़चनों को दूर कर DDA ने परियोजना को तेज गति से पूरा करने की तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें- DDA दे रहा दिवाली पर घर पाने का मौका, नरेला और लोकनायक पुरम में लॉन्च किया 283 एक्ट्रा फ्लैट; जानें कैसे करें आवेदन

Latest Stories

DDA दे रहा दिवाली पर घर पाने का मौका, नरेला और लोकनायक पुरम में लॉन्च किया 283 एक्ट्रा फ्लैट; जानें कैसे करें आवेदन

इस धनतेरस प्रॉपर्टी खरीदते समय भूल के भी ना करें ये गलती, वरना जिंदगी भर पछताएंगे…जानिए जरूरी बातें

Delhi-NCR के ये टॉप 7 इलाके अमीरों-सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद, जानें घर की कीमत, GK-गोल्फ कोर्स रोड भी लिस्ट में

MHADA ने जारी की घरों की लॉटरी लिस्ट, हजारों को मिला दिवाली तोहफा, ऐसे चेक करें लिस्ट

ये 10 चीजें चेक किए बिना न खरीदें अपना आशियाना, वरना बुरे सपने में बदल सकता है घर खरीदने का ड्रीम

सचिन-शाहरूख की बीवियां, नौकरों के लिए क्यों खरीद रहीं आलीशान घर, पैसा लगाने के पीछे ये है फायदा