48% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 2 इंफ्रा स्‍टॉक, PE 10 से भी कम, ग्रोथ का मौका, बन सकते हैं मनी मशीन

कुछ इंफ्रा स्टॉक अपने 52-वीक हाई से 48% तक के डिस्काउंट पर और 10 से कम PE पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे ये आकर्षक एंट्री पॉइंट बनते दिख रहे हैं. सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च और लंबी अवधि की ग्रोथ थीम के चलते ये शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मनी मशीन साबित हो सकते हैं.

infra stocks Image Credit: money9 live AI image

Infra Stocks: शेयर बाजार में जहां ज्यादातर सेक्टर महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं, वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के कुछ शेयर अभी भी ब्रॉडर मार्केट के मुकाबले भारी डिस्काउंट पर नजर आ रहे हैं. ये कंपनियां जरूरी और डिमांड-ड्रिवन सेगमेंट में काम करती हैं, जिनका सीधा संबंध देश की आर्थिक रिकवरी और लगातार बढ़ते इंफ्रा खर्च से जुड़ा है.

कम प्राइस टू अर्निंग्‍स यानी PE रेशियो इस बात का संकेत देता है कि बाजार इन कंपनियों की असली क्षमता को अभी पूरी तरह पहचान नहीं पा रहा है. मगर सरकार के इंफ्रा सेक्‍टर को बढ़ावा देने से चुनिंदा शेयरों को फायदा होने की उम्‍मीद है. ऐसे में लॉन्‍ग टर्म के लिहाज से इनमें ग्रोथ की संभावनाएं हैा. चूंकि ये शेयर अभी करीब 48 फीसदी तक डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं ऐसे में ये आकर्षक एंट्री पॉइंट साबित हो सकते हैं.

Patel Engineering Ltd

1949 में स्थापित Patel Engineering Limited 77 साल पुरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो खासतौर पर हाइड्रोपावर और इरिगेशन प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है. कंपनी डैम, टनल, ब्रिज, सड़कें और हेवी सिविल वर्क्स जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.

PEL टेक्नोलॉजी-इंटेंसिव इंफ्रास्ट्रक्चर में अच्‍छी पकड़ रखती है, जिसमें वॉटर सप्लाई, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्टेशन शामिल हैं. इसके अलावा अंडरग्राउंड और टनलिंग प्रोजेक्ट्स में भी कंपनी का अच्‍छा दबदबा है.

वित्तीय प्रदर्शन

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 2.8 प्रतिशत बढ़कर 1,208 करोड़ रुपये रहा. वहीं नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर स्थिर रहा और 34 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

शेयर का हाल

Patel Engineering का शेयर आज 30.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 16 जनवरी को इसमें 10 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला. इसका PE रेशियो करीब 9 पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,721 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक हाई 51.87 रुपये था और अभी 30.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में ये अपने हाई से 41 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

Ashoka Buildcon Ltd

Ashoka Buildcon Limited भारत की प्रमुख हाईवे डेवलपर्स में गिनी जाती है. यह कंपनी EPC, BOT और HAM मॉडल पर काम करती है और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 50 साल से ज्यादा का अनुभव रखती है.

कंपनी अब तक 41 PPP प्रोजेक्ट्स पूरा कर चुकी है और देश के 20 से ज्यादा राज्यों में इसकी मौजूदगी है. सड़क और हाईवे सेक्टर में कई प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स को Ashoka Buildcon ने कंपनी ने पूरा किया है.

वित्तीय प्रदर्शन

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 25 प्रतिशत गिरकर 1,851 करोड़ रुपये रह गया. वहीं नेट प्रॉफिट में भारी गिरावट देखने को मिली और यह सालाना आधार पर 80 प्रतिशत घटकर 91 करोड़ रुपये रह गया.

यह भी पढ़ें: Q3 में घटा मुनाफा, विजय केडिया ने भी बेचे 1.38 लाख शेयर, फिर भी स्‍टॉक में धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट, 15 दिन में 55% चढ़ा

शेयर का हाल

Ashoka Buildcon का शेयर आज 152 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. इसमें 3 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला. इसका PE रेशियो महज 2.89 है. पिछले एक साल में शेयर करीब 46 प्रतिशत टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 4,141 करोड़ रुपये है. शेयर का हाई 294 रुपये था और अभी 152.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, ऐसे में ये अपने 52 वीक हाई से करीब 48 फीसदी तक डिस्‍काउंट पर मिल रहा है.

निवेशकों के लिए मौका

Patel Engineering और Ashoka Buildcon जैसी इंफ्रा कंपनियां फिलहाल कमजोर प्रदर्शन और बाजार की अनदेखी के चलते कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही हैं. हालांकि देश में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च, हाईवे और जल परियोजनाओं पर सरकार के फोकस को देखते हुए लंबी अवधि में इन कंपनियों के लिए मौके बन सकते हैं. ऐसे में ये लॉन्‍ग टर्म में मनी मशीन साबित हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

बाजार में आई शानदार बढ़त, सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की तेजी, Nifty 25,850 के पार, जानें क्यों आई रैली

MOSL ने कहा ‘खरीदो ये शेयर’, आएगी 57 फीसदी की तेजी! इंश्‍योरेंस के कारोबार में है कंपनी

हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा चढ़ा, IT-रियल्टी शेयरों में बंपर खरीदारी; इंफोसिस बना हीरो

Q3 में घटा मुनाफा, विजय केडिया ने भी बेचे 1.38 लाख शेयर, फिर भी स्‍टॉक में धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट, 15 दिन में 55% चढ़ा

आज इन 5 कंपनियों के शेयर करेंगे एक्‍स डेट पर ट्रेड, बोनस और स्‍टॉक स्प्लिट से मचेगी हलचल, TCS देगी 57 रुपये का डिविडेंड

DIIs ने इन 3 शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, लिस्ट में अगल-अलग सेक्टर की कंपनियां, रखें नजर