Market Outlook 2 Dec: 26,350 बना अहम रजिस्टेंस लेवल; इन सेक्टर पर रखें नजर
सोमवार को Sensex और Nifty रिकॉर्ड हाई छूने के बाद तेज प्रॉफिट बुकिंग के चलते फिसल गए. एक्सपर्ट्स के अनुसार Nifty में कंसॉलिडेशन जारी है, लेकिन कुल मिलाकर ट्रेंड अभी भी बुलिश है. एक्सपर्ट ने मंगलवार के लिए अपने आउटलुक में कहा है कि 26,000–26,100 का लेवल मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है, जबकि 26,350 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर 26,500–26,800 तक तेजी संभव है.
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भी बिकवाली हावी रही. शुरुआती ट्रेड में मजबूत तेजी के साथ Sensex 86,159.02 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि Nifty ने भी 26,325.80 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया. हालांकि दोपहर के बाद प्रॉफिट बुकिंग हावी हुई और कारोबार के अंत में Sensex टूटकर 85,641.90 पर बंद हुआ, जबकि Nifty भी टूटकर 26,175.75 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को बाजार सीमित दायरे में रह सकता है. बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स पर नजर रहेगी. यदि Nifty 26,350 के ऊपर टिकने में सफल होता है तो 26,500 तक तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं 26,100 और 26,000 पर मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है और इन स्तरों के ऊपर बाजार में खरीदारी देखने की संभावना है.
26,000–25,800 पर अहम सपोर्ट जोन
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के अनुसार, इंडेक्स ने एक बेयरिश कैंडल बनाई है जो ऊपरी स्तरों पर तेज प्रॉफिट बुकिंग को दिखाती है. ब्रोकरेज ने आगे कहा कि Nifty पिछले तीन सत्रों से ऑल-टाइम हाई के आसपास कंसॉलिडेट कर रहा है और कुल मिलाकर सकारात्मक रुझान बना हुआ है. उम्मीद है कि इंडेक्स 26,500 और उसके बाद 26,800 के स्तर की ओर बढ़ सकता है. हालांकि 26,100 के नीचे कमजोरी आने पर 26,300–25,800 के दायरे में कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है. ब्रोकिंग हाउस ने 26,000–25,800 को अहम सपोर्ट जोन बताया है.
यहां बना 10-DEMA मजबूत सपोर्ट बना
SAMCO Securities के Derivatives Research Analyst Dhupesh Dhameja ने कहा कि ऊपरी स्तरों पर खरीदारी नहीं टिक पाई और इंडेक्स एक नैरो रेंज में फंसा रहा. 26,350 पर सप्लाई प्वाइंट दिखाई दे रहा है और इसके ऊपर क्लोजिंग मिलने पर मोमेंटम फिर तेज हो सकता है. वहीं 26,000 के आसपास 10-DEMA मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, जो मार्केट के सकारात्मक भाव को बनाए रखेगा.
रुपये की कमजोरी
HDFC Securities के Senior Technical Research Analyst, विनय राजानी ने कहा कि Nifty ने 26325 का नया हाई लगाया लेकिन ऊपरी स्तर पर टिक नहीं सका और पूरी सत्र में बिकवाली दबाव में रहा. उन्होंने बताया कि भारतीय रुपये की कमजोरी ने भी बाजार की धारणा पर दबाव डाला है, जो लगातार चौथे दिन गिरकर डॉलर के मुकाबले नया रिकॉर्ड लो छू गया.
कहां मिल रहे कॉल राइटिंग के संकेत
LKP Securities के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा ने कहा कि सोमवार की बेयरिश कैंडल और 26200–26300 पर भारी कॉल राइटिंग संकेत देती है कि आने वाले सत्रों में इंडेक्स सीमित दायरे में रह सकता है. उनके अनुसार नजदीकी सपोर्ट 26100 है और रेजिस्टेंस 26300 पर है, जबकि 26000 प्रमुख पोजिशनल सपोर्ट रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.