Adani की ये कंपनी मई की इस तारीख को जारी करेगी नतीजे, डिविडेंड को लेकर भी आया अपडेट!
Adani Ports मई 2025 को जनवरी से मार्च 2025 तिमाही के नतीजे घोषित करेगी. इस दिन डिविडेंड को लेकर भी फैसला हो सकता है. बीते शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर 3.61 फीसदी गिरकर 1,192.15 रुपये पर बंद हुए थे.

Adani Ports: अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने शनिवार, 26 अप्रैल को बताया कि कंपनी जल्द अपनी बोर्ड मीटिंग करने जा रही है जिसमें जनवरी से मार्च 2025 तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे. यह चौथी तिमाही के नतीजे गुरुवार, 1 मई 2025 को जारी होंगे. वहीं डिविडेंड को लेकर भी एक अपडेट है आइए जानते हैं…
कंपनी ने BSE फाइलिंग में कहा, “हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार, 1 मई 2025 को होगी, जिसमें मार्च 31, 2025 को खत्म होने वाली तिमाही और पूरे साल के ऑडिटेड फाइनेंशियल नतीजों मंजूरी दी जाएगी.”
साथ ही, कंपनी ने अपने निवेशकों को बताया कि नतीजों की घोषणा तक शेयरों में ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी और रिजल्ट आने के 48 घंटे बाद ही खुलेगी. रिजल्ट के बाद कंपनी 1 मई को एक कॉन्फ्रेंस कॉल भी करेगी, जिसमें कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर चर्चा होगी.
डिविडेंड को लेकर अपडेट
अब बात करें डिविडेंड की तो कंपनी ने बताया कि इसी बोर्ड मीटिंग में वे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड देने का फैसला भी कर सकते हैं. यानी अगर कोई डिविडेंड घोषित करना होगा, तो उसकी जानकारी भी 1 मई 2025 को दी जाएगी.
जहां तक शेयर प्राइस की बात है, तो अडानी पोर्ट्स के शेयर शुक्रवार को 3.61 फीसदी गिरकर 1,192.15 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले क्लोजिंग में ये 1,236.80 रुपये पर थे.
पिछले पांच सालों में अडानी पोर्ट्स ने अपने निवेशकों को लगभग 340 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक में करीब 10.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अगर पिछले एक महीने की बात करें, तो शेयर में 0.67 फीसदी की हल्की बढ़त दिखी है.
बता दें कि अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 2.57 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

4 रुपये से 1200 रुपये: अगर 1 लाख किया होता निवेश तो बन जाते इतने करोड़, कमाल का है ये शेयर

रेलटेल PSU को मिला बड़ा ऑर्डर! सोमवार को दिख सकती है शेयरों में तेजी; हाल में सस्ता हुआ स्टॉक

ये 3 कंपनियां निवेशकों के लिए साबित हो सकती हैं जैकपॉट, 32 फीसदी डिस्काउंट पर कर रहीं कारोबार
