Adani Power 24 महीने में देगा 54.5 फीसदी रिटर्न! इन 4 पॉइंट में समझे ब्रोकरेज फर्म ने क्यों दी निवेश की सलाह

Adani Power Ltd पर वेंचुरा सिक्यॉरिटी ने दांव लगाया है, इसे बाय की रेटिंग दी गई है. टारगेट प्राइस भी तय किया गया है. Ventura ने बताया यह दो साल में तगड़ा रिटर्न देने की संभावना रखता है.

अडानी पावर स्टॉक को खरीदने की सलाह Image Credit: Freepik/Canva

Adani Power Target Price: शेयर बाजार में उठापटक के बीच वेंचुरा सिक्यॉरिटीज ने अडानी पावर पर दांव लगाया है. वेंचुरा के मुताबिक इस स्टॉक में कई संभावनाएं हैं और यह अगले दो साल में शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखता है. चलिए जानते हैं आपको क्यों खरीदना चाहिए अडानी पावर स्टॉक और क्या है इसका टारगेट प्राइस?

वेंचुरा के मुताबिक, अडानी का करंट मार्केट प्राइस यानी CMP में 522 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस 806 रुपये तय किया गया है. वेंचुरा के मुताबिक यह अगले 24 महीनों में 54.5 फीसदी संभावित रिटर्न दे सकता है.

कैसी है कंपनी के फाइनेंशियल्स?

वित्त वर्षनेट रेवेन्यूEBITDAएडजस्टेड नेट प्रॉफिटEBITDA मार्जिन (%)एडजस्टेड नेट प्रॉफिट मार्जिन (%)EPS (₹)
FY2338,77310,04510,72725.927.727.8
FY2450,35118,18120,82936.141.454.0
FY25E61,95020,50911,680
FY26E68,196
FY27E70,284
आंकड़े करोड़ में हैं

अडानी पावर में निवेश क्यों करें?  

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है जो ब्रोकरेज हाउस की राय पर आधारित है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.