Adani Power 24 महीने में देगा 54.5 फीसदी रिटर्न! इन 4 पॉइंट में समझे ब्रोकरेज फर्म ने क्यों दी निवेश की सलाह

Adani Power Ltd पर वेंचुरा सिक्यॉरिटी ने दांव लगाया है, इसे बाय की रेटिंग दी गई है. टारगेट प्राइस भी तय किया गया है. Ventura ने बताया यह दो साल में तगड़ा रिटर्न देने की संभावना रखता है.

अडानी पावर स्टॉक को खरीदने की सलाह Image Credit: Freepik/Canva

Adani Power Target Price: शेयर बाजार में उठापटक के बीच वेंचुरा सिक्यॉरिटीज ने अडानी पावर पर दांव लगाया है. वेंचुरा के मुताबिक इस स्टॉक में कई संभावनाएं हैं और यह अगले दो साल में शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखता है. चलिए जानते हैं आपको क्यों खरीदना चाहिए अडानी पावर स्टॉक और क्या है इसका टारगेट प्राइस?

वेंचुरा के मुताबिक, अडानी का करंट मार्केट प्राइस यानी CMP में 522 रुपये है, इसका टारगेट प्राइस 806 रुपये तय किया गया है. वेंचुरा के मुताबिक यह अगले 24 महीनों में 54.5 फीसदी संभावित रिटर्न दे सकता है.

कैसी है कंपनी के फाइनेंशियल्स?

वित्त वर्षनेट रेवेन्यूEBITDAएडजस्टेड नेट प्रॉफिटEBITDA मार्जिन (%)एडजस्टेड नेट प्रॉफिट मार्जिन (%)EPS (₹)
FY2338,77310,04510,72725.927.727.8
FY2450,35118,18120,82936.141.454.0
FY25E61,95020,50911,680
FY26E68,196
FY27E70,284
आंकड़े करोड़ में हैं
  • वेंचुरा के मुताबिक, घरेलू कोयले की बेहतर पहुंच और आयातित कोयले की कम कीमतों ने प्लांट लोड फैक्टर (PLF) को FY23 में 48% से बढ़ाकर H1FY25 में 72% तक पहुंचा दिया है. ये फैक्टर प्लांट कितना इस्तेमाल में आ रहा है, इस बारे में जानकारी देता है. यह 7 सालों में सबसे उच्चतम स्तर है.  
  • कंपनी ने कई पावर प्लांट्स का अधिग्रहण भी किया है जैसे Coastal Energen Pvt Ltd (1200 MW), Lanco Amarkantak Power Ltd (600 MW), Dahanu Thermal Power Plant  (500 MW).
  • थर्मल पावर की खरीद के लिए कंपनी ने लंबे समय के कॉन्ट्रेक्ट्स किए हैं, जिससे रेवेन्यू स्थिरता बढ़ी है.  

अडानी पावर में निवेश क्यों करें?  

  • वेंचुरा के मुताबिक, यह भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली थर्मल पावर कंपनियों में से एक है. इसका टारगेट FY31 तक 30.67 GW की कुल क्षमता है.  
  • कंपनी की 80% क्षमता लंबे समय के पावर पर्चेज एग्रीमेंट्स (PPAs) के तहत अनुबंधित है. घरेलू ईंधन जरूरतों का 84% लंबे समय के अनुबंधों से पूरा होता है.  
  • सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसलों ने घरेलू कोयले की कमी से संबंधित नियामक मुद्दों को सुलझा दिया है.  
  • कंपनी का नेट डेब्ट ₹30,985 करोड़ है. बैलेंस शीट मजबूत है और भविष्य की वृद्धि के लिए पर्याप्त लिक्विडिटी है.  

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है जो ब्रोकरेज हाउस की राय पर आधारित है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.